DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अमृता हाट का आगाज, 19 फरवरी तक चलेगी हाट एवं प्रदर्शनी

धौलपुर ।जिला प्रशासन एवं महिला अधिकारिता विभाग द्वारा महिला स्वयं सहायता समुहों के विभिन्न उत्पादों के विपरण एवं महिलाओं के आर्थिक स्वावलम्बन हेतु जिले में अमृता हाट का उद्घाटन मेला ग्राउण्ड मचकुण्ड रोड धौलपुर में किया गया। उद्घाटन कार्यक्रम की शुरूआत जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल, नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह एवं सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश) सुनीता मीणा द्वारा तसीमों के स्वयं सहायता समूह के स्टॉल का फीता काटकर की गई। जिला कलक्टर ने अपने उद्बोधन में सभी जिलों से पधारे स्वयं सहायता उद्यमियों का स्वागत किया एवं उन्हें आश्वासन दिलाया कि प्रदर्शनी के दौरान उन्हें कोई तकलीफ न होगी। उन्होंने स्वयं के स्तर पर महिला अधिकारिता विभाग को स्वयं सहायता उद्यमियों के लिए भोजन एवं आवास की व्यवस्था हेतु निर्देश दिए है। जिला कलक्टर ने कहा कि धौलपुर जिले की स्वयं सहायता उद्यमी अन्य जिलों की महिला उद्यमियों से उत्कृष्ट उत्पाद बनाने की प्रेरणा लें। उन्होंने प्रदर्शनी के सफल आयोजन की शुभकामनाएं प्रेषित की। नगर परिषद सभापति खुशबू सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि स्वयं सहायता उद्यमी बहुत उत्कृष्ट उत्पाद बना रहीं हैं। उन्होंने आम नागरिकों से स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पाद खरीदने की अपील की। एडीजे सुनीता मीणा ने कहा कि महिलाएं स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से अपनी प्रतिभायें निखारकर देश निर्माण में योगदान दे रहीं हैं। निदेशक महिला एवं बाल विकास विभाग भूपेश गर्ग ने उद्घाटन कार्यक्रम के अंत में सभी अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया। सभी अतिथियों ने स्टॉल प्रदर्शनियों का अवलोकन किया। नगर परिषद सभापति ने कई उत्पादों की सराहना की। जिला कलक्टर ने शिक्षा विभाग को अपने खेल एवं प्रशिक्षण कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित ट्रैक सूट, टी-शर्ट इत्यादि का उपयोग करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने कार्यक्रमों में स्वयं सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों का उपयोग कर उन्हें बढ़ावा दें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *