DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिले में धूम धाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

जिले में धूम धाम से मनाई गई आंबेडकर जयंती

जिले में धूम धाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती


धौलपुर। भारत रत्न डॉ भीमराव अंबेडकर की 132वीं जयंती पर शुक्रवार को मनाई गई। अंबेडकर जयंती पर सुबह भब्य प्रभात फेरी कि आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के सुबह 8.30 बजे से जिरौली स्थित अंबेडकर पार्क से शुरू हुई जो शहर के आरएसी लाइन, बजरिया, लाल बाजार, जगन तिराया, पुराना शहर ,महात्मान्द की बगीची होते हुए सागर पाड़ा स्थित अंबेडकर पार्क में जाकर समाप्त हुई।जहां शहर के कई स्थानों पर विभिन्न संगठनों की ओर से जगह जगह जलपान और पुष्पवर्षा और माल्यार्पण के साथ स्वागत किया गया।
बसेड़ी। एबीवीपी बसेड़ी के द्वारा भारतीय संविधान के निर्माता डाॅ भीमराव आंबेडकर की जयंती मनाई गई। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदस्यों द्वारा डॉ भीमराव अंबेडकर के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित किया गया। मुख्य अतिथि डॉ महेंद्र कोली ने कहा कि देश को एक मजबूत संविधान देने के साथ साथ बाबासाहेब ने देश को नई दिशा देने का काम किया। बाबासाहेब ने जिस तरह समाज मे फैले जातिवाद और भेदभाव को मिटाने के लिए जितने प्रयास किये,आज उसी का परिणाम है कि आज हम सब एक समाजिक समरसता के भाव से समाज मे रहते है। हम सभी युवा को उनके विचारों का अनुसरण करते हुए समाज को एक सूत्र में बांधे रखना चाहिए। इस मौके पर एबीवीपी जिला सयोजक नितिन कुशवाहा, सुरेश चौधरी, नाहर सिंह,राजेश कुशवाह,विजय शर्मा, दीपक,भूदेव उपस्थित थे।

मनियां. गांव मांगरोल में भारत रत्न बाबा साहेब भीमराम आंबेडकर का 132 वा जन्मोत्सव हरिजन बस्ती में धूमधाम से मनाया,कार्यक्रम संयोजक बजरंगदल के भूतपूर्व जिला संयोजक ओमवीर सिंह गुर्जर रहे उन्होंने पुष्प अर्पित कर इस कार्यक्रम का आरंभ किया,इस कार्यक्रम में समस्त हिंदू समाज के विभिन्न संगठनों के कार्यकर्ता शामिल रहे,इस कार्यक्रम को विभाग सहकार्यवाह राजेंद्र सिंह राठौर ने संबोधित कर बाबा साहेब के जीवन पर प्रकाश डाला देश को उन्होंने समरसता का समानता का अधिकार दिया।इस दौरान बजरंगदल जिला संयोजक मनोज सोनी, सूरज माहौर, बनवारी गुर्जर,देवेंद्र शर्मा,एदल सिंह,सतेंद्र राठौर,रिंकू पचौरी, मनीष पचौरी,नरेंद्र जाटव,निशांत जाटव,अजीत ,सनी जाटव,मनीष मौजूद रहे।

सरमथुरा -उपखंड के आंगई कस्बे में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की 132 वी जन्म जयंती बड़ी धूमधाम से मनाई गई। शुक्रवार को आंगई गांव के नूरपुर में जाटव समाज के सामुदायिक भवन में बाबासाहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई गई।जिसके मुख्य अतिथि संजय कुमार जाटव पूर्व सांसद प्रत्याशी करौली धौलपुर। विशिष्ट अतिथि आंगई पंचायत सरपंच प्रतिनिधि राम लखन मीणा रहे तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता मान सिंह जाटव पूर्व पंचायत समिति सदस्य के द्वारा की गई।इस दौरान बाबा साहेब की चित्र पर फूल माला एवं रोली का टीका कर उनको याद किया। जयंती में पधारे हुए लोगों से बाबासाहब के जीवन पर प्रकाश डालते हुए बताया कि बाबा साहेब भीमराव अम्बेडकर गरीब एवं दलितों के मसीहा थे। बाबा साहेब के जीवन में आए संघर्षों पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि दलित एवं गरीबों के मसीहा ने संविधान में सभी को आगे बढ़ने के लिए जो नियम कानून तैयार किए।कार्यक्रम का संचालन जगदीश के द्वारा किया गया ।
बाड़ी। बाडी शहर में संविधान निर्माता बाबा साहब की भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया। शोभा यात्रा का प्रारंभ महाराणा प्रताप स्टेडियम से शुरू हुई। जिसे स्थानीय विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा के द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर शोभा यात्रा को झंडी दिखाकर रवाना किया।शोभायात्रा में अंबेडकर पार्क से भारद्वाज मार्केट हॉस्पिटल रोड, सीताराम बाजार, लोहार बाजार, किला गेट, से बाईपास रोड होते हुए परशुराम धर्मशाला महाराज बाग सर्किल से पुनः महाराणा प्रताप स्टेडियम पहुंची।जहां एक विशाल जनसभा का आयोजन किया गया। डा.बी आर अंबेडकर शोभायात्रा समिति होतम सिंह ने बताया शोभायात्रा में सभी महापुरुषों की 11 झांकियां शामिल की गई जिनमें बाबा साहब के बिभिन्न प्रतिरूपो के साथ साथ, जमीन के लिए संघर्षशील बिरसा मुंडा शिक्षा की अलख जगाने वाले महामना ज्योतिबा राव फुले, और सावित्रीबाई फुले, मान्यवर कांशीराम साहब,संविधान तथागत बुद्ध एवं सम्राट अशोक आदि की भव्य झांकियां शामिल की गई। इस दौरान मंचासीन अतिथियों में मुख्य अतिथि विधायक गिर्राज सिंह मलिंगा, अजय सिंह मलिंगा प्रधान बाड़ी, गिरधरलाल मीणा एसडीएम बाड़ी, पुरुषोत्तम शर्मा तहसीलदार बाड़ी, मनीष कुमार शर्मा सीओ, कमलेश देवी चेयरमैन बाड़ी, राम जीत सिंह अधिशासी अधिकारी , कृष्णा कुमारी सीडीईओ,अहमद खान वाइस चेयरमैन आदि मौजूद रहे। मुख्य अतिथि विधायक गिर्राज सिंह ने बाड़ी शहर में डॉ भीमराव अंबेडकर लाइब्रेरी खुलवाने की घोषणा की। डॉक्टर बी आर अंबेडकर शोभायात्रा समिति के अध्यक्ष होतम सिंह एवं सचिव जवान सिंह के द्वारा सभी अतिथियों एवं सर्व समाज के अध्यक्षों तथा आमंत्रित अतिथियों का सम्मान किया गया

जिले में धूम धाम से मनाई गई अंबेडकर जयंती

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *