धौलपुर l खसरा-रुबेला उन्मूलन के लिए जिला टास्कफोर्स की बैठक सोमवार को जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में जिला कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित की गई।बैठक के दौरान जिला कलक्टर ने कहा कि शत-प्रतिशत खसरा-रूबेला टीकाकरण के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग सुदृढ कार्य योजना बना कर अन्य संबंधित विभागो के साथ समन्वय से कार्य करें। खसरा रूबैला एलिमिनेशन का लक्ष्य निर्धारित किया है। इसके लिए सभी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी प्रयास करें एमआर 1 तथा एम आर 2 टीकाकरण में शत प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि प्रभारी चिकित्सा अधिकारी प्रभारी टीकाकरण कार्यक्रम के नियमित मॉनिटरिंग करें। टीकाकरण सत्र लगाने से पूर्व आशा सहयोगिनी के माध्यम से क्षेत्र में टीकाकरण से वंचित बच्चों की ड्यू लिस्ट तैयार करना सुनिश्चित करें। उन्होनें दूरस्थ एवं धरातल स्तर तक टीकाकरण अभियान की जानकारी एवं प्रेरित के लिए पर्याप्त आईईसी करवाने के लिए निर्देशत कर सरकारी एवं निजी विद्यालयों, आंगनबाडी केन्द्रो, मदरसों, पंचायतीराज की संस्थाओं, स्वयं सेवी संस्थाओं के साथ बैठक कर खसरा-रूबेला टीकाकरण के संबंधित जागरूता में इनके सहयोग लेने के लिए कहा।उन्होंने शिक्षा विभाग तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारीयों को निर्देश दिए गए सभी आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत बच्चों का शत प्रतिशत टीकाकरण सुनिश्चित करें, फीवर विद रेशेज का कोई भी केस हो तो उसकी रिपोर्ट करें। उन्होनें टीकाकरण अभियान की सफलता के लिए सभी वर्गों के बच्चों तक पहुँच बनाने के निर्देश दिए खासकर ईंट भट्टा मजदूर, तथा फुटपाथ पर रहने वाले लोगो के बच्चों का टीकाकरण करने के निर्देश दिए।बैठक के दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जयंती लाल मीणा ने बताया कि खसरा रूबैला का टीका 9 माह तथा 16 से 24 माह पर लगाया जाता है अभियान के दौरान 5 वर्ष तक के उन सभी बच्चों को लगाया जाएगा जो टीकाकरण से वंचित रह गए है । बैठक के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, प्रमुख चिकित्सा अधिकारी डॉ. समरवीर सिंह सिकरवार, उप मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. चेतराम मीणा, जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा,डब्लूएचओ एसएमओ डॉ. रिचा बैंजल सहित अन्य मौजूद रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply