स्वीप गतिविधियों में सभी विभाग अपनी सक्रिय सहभागिता करें सुनिश्चित- जिला कलक्टर
धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में मंगलवार को साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने सभी विभागों से स्वीप गतिविधियों के संबंध में जानकारी ली तथा इस संबंध में स्वीप गतिविधियां निर्धारित समय के अनुरूप क्रियान्वित करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य शिक्षा अधिकारी को ब्लॉक मुख्य शिक्षा अधिकारी को पाबंद कर जिले के सभी मतदान केन्द्रों पर बुनियादी आवश्यक सुविधाओं का शत-प्रतिशत प्रंबंध सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि जिन मतदान केन्द्रों पर रैंप, पेयजल, शौचालय, फर्नीचर और साइनेज आदि की व्यवस्था नहीं है उन पर शीघ्रातिशीघ्र सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित सूचना भिजवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि मतदान केन्द्रों पर समुचित साइनेज की व्यवस्था की जाये। स्कूलों में मतदाता जागरूकता हेतु नारा लेखन करवायें एवं ईवीएम का हैंड्स ऑन प्रयोग करवायें। सभी विभाग ई-शपथ का कार्य तीव्रता से पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि सभी विभाग स्वीप गतिविधियों हेतु अधिक से अधिक नवाचार करें। उन्होंने कहा कि स्वीप गतिविधियों के अन्तर्गत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग चिकित्सालयों के ओपीडी पर्चाे पर मतदान जागरूकता संबंधी मुहर लगवाने के निर्देश दिये। उन्होंने खाद्य सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से मिठाई विक्रेता दुकानदारों को मिठाई के डिब्बो पर जागरूकता स्टीकर लगाने के निर्देश दिये। परिवहन विभाग के अधिकारी को शहर में चल रहें ऑटो रिक्शा पर मतदान जागरूकता पोस्टर लगवाने के निर्देश दिये। रसद विभाग को गैस सिलेंडर पर तथा पीएचईडी विभाग को पानी की टंकियों पर मतदाता जागरूकता स्लोगन लिखवाने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि सभी विभाग अपने लेटर पैड पर मतदाता जागरूकता हेतु स्वीप लोगो का प्रयोग करें। उन्होंने कहा कि सभी विभागीय अधिकारी आदर्श आचार संहिता लागू होने के साथ ही आदर्श आचार संहिता की पालना करना सुनिश्चित करें। उन्होंने औषधि नियंत्रण अधिकारी को पांच दिवस के भीतर सभी पंजीकृत मेडिकल स्टोर पर सीसीटीवी कैमरा लगवाने हेतु पांबन्द करने के निर्देश दिये। उन्होंने सार्वजनिक निर्माण तथा आयुक्त नगर परिषद तथा जिला परिषद के अधिकारियों को वर्षा से क्षतिग्रस्त हुई सडकों की पहचान कर उनकी मरम्मत करवाना सुनिश्चित करें साथ ही जिन मतदान केन्द्रों के रास्ते वर्षा के कारण क्षतिग्रस्त हो चुके है उनकी मरम्मत करवाने के निर्देश दिये। उन्होंने मतदान केन्द्रों पर साइनेज लगवाते हुए उस पर मतदाता हेल्पलाइन नं. 1950 तथा मतदाताओं की सुविधा के लिये चुनाव आयोग द्वारा बनाये गये एप की जानकारी लगवाना सुनिश्चित करें। बैठक के दौरान सभी विभागीय अधिकारियों को स्वच्छता संबंधी शपथ भी दिलावाई गई।बैठक के अतिरिक्त जिला कलक्टर बालकृष्ण तिवारी, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तौमर, उपखण्ड अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार जाटव, अतिरिक्त कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद शीशराम यादव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply