DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अग्रसेन जयंती महोत्सव पखवाड़ा : बालक बालिकाओं की नृत्य प्रतियोगिता

अग्रसेन जयंती महोत्सव पखवाड़ा : बालक बालिकाओं की नृत्य प्रतियोगिता

अग्रसेन जयंती महोत्सव पखवाड़ा : बालक बालिकाओं की नृत्य प्रतियोगिता

धौलपुर अग्रसेन जयंती महोत्सव समिति द्वारा आयोजित कार्यक्रमों के तहत बुधवार को छोटे-छोटे बालक बालिकाओं की नृत्य प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है जिसमें लगभग 150 बच्चों ने भाग लिया। कार्यालय प्रभारी राजकुमार सिंघल ने बताया कि 1 अक्टूबर से 3 अक्टूबर तक की विभिन्न प्रतियोगिताओं के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं जिनमें सामान्य ज्ञान वर्ग अ प्रथम वंशिका मित्तल, द्वितीय नव्या मित्तल, तृतीय आर्यन मित्तल ,तृतीय आन्या सिंगल, तृतीय आर्या गर्ग सामान्य ज्ञान वर्ग ब में प्रथम पार्थ गोयल द्वितीय भारत अग्रवाल तृतीय गौरव सिंगल, तृतीया अस्मिता मित्तल, सामान्य ज्ञान वर्ग स प्रथम रुद्राक्ष गोयल ,द्वितीय अंश बंसल, द्वितीय मयंक मित्तल ,तृतीय आशिका सिंगल, तृतीय देव अग्रवाल, चित्रकला वर्ग अ प्रथम अनन्या गर्ग ,द्वितीय दीपशिखा अग्रवाल, तृतीय मृदुल सिंगल, चित्रकला आराध्या सिंगल ,द्वितीय आर्य बंसल, तृतीय गर्ग डेजी गर्ग, तृतीय नत्या गर्ग ,विचित्र वेशभूषा वर्ग अ प्रथम फागेश गर्ग द्वितीय रक्षत गर्ग तृतीय आदित्य अग्रवाल, विचित्र वर्ग ब प्रथम वैष्णवी अग्रवाल द्वितीय आरात्रिका अग्रवाल, तृतीय ईशान्वी अग्रवाल, सलाद सजाओ प्रथम शालिनी अग्रवाल द्वितीय अनीता मित्तल तृतीय रश्मि गर्ग, मेहंदी वर्ग अ प्रथम राखी अग्रवाल ,द्वितीय कविता मंगल,तृतीय नेहा मित्तल,मेंहदी वर्ग ब प्रथम स्नेहा मंगल द्वितीय रिया मंगल,तृतीय खुशी गोयल,तृतीय गीतांजलि सिंघल,,थाली सजाओ प्रथम नित्या अग्रवाल,द्वितीय एकता गर्ग,तृतीय खुशी सिंघल,,अग्रसेन जयंती संयोजक कपिल अग्रवाल, सह संयोजक राजकुमार अग्रवाल,कोषाध्यक्ष अतुल अग्रवाल ने विजेता प्रतियोगियों को बधाई दी।इस अवसर पर अखिलेश गोयल,प्रवीण गोयल,रविंद्र कुमार गर्ग ,दिनेश गोयल, विनोद अग्रवाल,युवा अध्यक्ष हनी अग्रवाल, रजत बंसल,पीयूष मित्तल, अभिषेक सिंघल,प्रहलाद मंगल,अजय,
प्रमोद, कृष्णा आदि लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *