एडवोकेट श्वेता यादव ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, समाजवादी पार्टी से धौलपुर बिधानसभा प्रभारी नियुक्त
एडवोकेट श्वेता यादव ने छोड़ा कांग्रेस का दामन, समाजवादी पार्टी से धौलपुर बिधानसभा प्रभारी नियुक्त
धौलपुर। समाजवादी पार्टी की धौलपुर विधान सभा की प्रभारी श्वेता यादव द्वारा अपने निज निवास पर प्रेस कान्फ्रेस का आयोजन किया गया। जिसमें श्वेता यादव ने बताया कि कांग्रेस को छोड़ मैंने समाजवादी पार्टी ज्वाइन कर लिया है , यादव ने बताया कि मैं पिछले 17 साल से राजनीति में हूं छोटी सी उम्र में से मैं राजनीति की शुरुआत कर दी थी मैंने विद्यालय के समय से ही गतिविधियों राजनीतिक होती उनमें भाग लेती व छोटी सी उम्र में नगर पालिका धौलपुर की कम उम्र की पहली पार्षद बनी । राजस्थान की मौजूदा सत्ताधारी पार्टी कांग्रेस के लिए लंबे समय से काम किया सड़क पर तमाम संघर्ष किया मौजूदा समय में कांग्रेस के प्रदेश महिला कांग्रेस में महासचिव थी कांग्रेस से मुझे कोई विलेज शिकवे नहीं है बस इस बात का मलाल है कि मैं कुछ नेता छोटे नेताओं को आगे बढ़ना नहीं देख पाते ले आया जो प्रतिफल मुझे मेरी मेहनत संघर्ष के हिसाब से मिलना चाहिए था वह नहीं मिला और ना ही आने वाले कुछ वक्त में उम्मीद अच्छी विधानसभा धौलपुर में लोगों के बीच लगता रही तमाम अपने साथियों समर्थकों के साथ चिंतन मनन करने के बाद यह निर्णय लिया गया की पार्टी बदल हम अपने सामाजिक राजनीतिक कार्यों में नई तेजी से साथ काम को आगे बढ़ाएंगे 24 सितंबर को उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री व समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव से मेरी मुलाकात हुई और समाजवादी पार्टी ने समाजवादी पार्टी का लेटर जारी करके मुझे धौलपुर विधानसभा का प्रभारी नियुक्त किया है। भारतीय जनता पार्टी के साथ विरोध में मुख्ता के साथ समाजवादी पार्टी सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ रही है ।अखिलेश यादव के पहले समाजवादी पार्टी के मुखिया स्वर्गीय मुलांची यादव उत्तर प्रदेश के तीन बार मुख्यमंत्री रहे इसके अलावा वह देश के रक्षा मंत्री भी रहे मौजूदा समय में लोकसभा में पार्टी के तीन सांसद और राज्यसभा पार्टी के 13 सदस्य हैं उत्तर प्रदेश पार्टी के 111 विधायक और महाराष्ट्र में पार्टी के दो विधायक है मध्य प्रदेश पार्टी का एक विधायक है मजबूती के साथ समाजवादी पार्टी देश में अपना विस्तार कर रही है और आगामी चुनाव में राजस्थान में भी पार्टी चुनाव लड़ेगी अखिलेश यादव ने मुझे जो जिम्मेदार दिए उसमें पूर्ण निष्ठा ईमानदारी के साथ निभाऊंगी हमारा एजेंडा सिर्फ विकास का है इस विचारधारा के साथ राजस्थान में हम रणभूमि से उतरेंगे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply