DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अधिवक्ताओं ने मुख्यमंत्री का फूंका पुतला

धौलपुर । अभिभाषक संघ धौलपुर द्वारा एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर चल रहे धरना प्रदर्शन के अंतर्गत शुक्रवार को अभिभाषक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ की अध्यक्षता में न्यायालय परिसर में मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत के पुतले की शव यात्रा निकाली गई और गहलोत विरोधी नारेबाजी की गई । अधिवक्ताओं में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लागू कराने को लेकर रोष देखा गया ।उन्होंने सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और मुख्यमंत्री राजस्थान सरकार अशोक गहलोत का पुतला फूंका । इस अवसर पर अभिभाषक संघ के अध्यक्ष देवेंद्र कुमार कुलश्रेष्ठ ने कहा कि पूरे प्रदेश भर के अधिवक्ताओं में एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट को लेकर काफी रोष व्याप्त है ‌‌ अगर शीघ्र सरकार ने एडवोकेट प्रोटेक्शन बिल पास नहीं किया तो अधिवक्ताओं में आंदोलन और भी उग्र हो सकता है । इस अवसर पर सचिव सुबोध शर्मा ने कहा कि बार कौंसिल ऑफ राजस्थान के आव्ह्नन पर प्रदेश भर में विगत सप्ताह से चल रहे आंदोलन के अंतर्गत आज हमारे द्वारा पुतला दहन का कार्यक्रम किया गया । इस अवसर पर अधिवक्ता अतुल कुमार भार्गव ,अमित कमठान, इरशाद खान, रिजवान अहमद, हरिओम शर्मा, सुरेंद्र शर्मा, धर्मेंद्र सिंह गुर्जर,ओमवीर सिंह गुर्जर, महेंद्र सिंह गुर्जर,अशोक अग्रवाल, मुकेश सिकरवार, महेश ठाकुर, आरिफ हमीद खान, रिपुदमन सिंह ,पप्पू गुर्जर भगवती झा, उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *