धौलपुर।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर के कार्यकर्ताओं के द्वारा महाराजा सूरजमल बृज विश्वविद्यालय भरतपुर के कुलपति प्रो. रमेश चंद्रा के प्रथम बार धौलपुर आगमन पर परिषद की धेय्य यात्रा पुस्तक देकर स्वागत किया। इस मौके पर जयपुर प्रान्त के प्रान्त संयोजक, निजी विश्विद्यालय अभिनव सिंह ने बताया कि हाल ही में राजस्थान के राज्यपाल कलराज मिश्र महाराजा सूरजमल ब्रज विश्वविद्यालय भरतपुर का प्रो. रमेश चंद्रा को कुलपति नियुक्त किया गया है। प्रो. चंद्रा इससे पहले चंद्रा इंस्टिट्यूट ऑफ नैनो मेडिकल साइंसेज दिल्ली में निदेशक थे। वही सभी कार्यकर्ताओं ने नये कुलपति प्रो. रमेश चंद्रा से शिष्टाचार भेंट कर स्वागत किया। वही विश्विद्यालय में चल रही विभिन्न खामियां को लेकर सामान्य वार्ता की। जिसमें मुख्य समस्या जो विश्विद्यालय के ओर से छात्रों की समस्या समाधान हेतु उप केंद्र धौलपुर में खोला गया। वह पूर्ण रूप से समस्या का समाधान नही हो पा रहा है। जिसके चलते छात्रों को अपनी छोटी छोटी समस्या को ले कर भरतपुर विश्वविद्यालय में ही जाना पड़ता है है। विश्वविद्यालय के कुलपति के द्वारा समस्त कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया गया कि जल्द से जल्द इस समस्या का समाधान किया जाएगा। इस मौके पर प्रांत संयोजक अभिनव सिंह, धीरेन्द्र कुशवाहा, विकास अग्रवाल, रामू कुशवाहा, आशुतोष कटारा, विष्णु भरद्वाज आदि मोजूद रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply