एबीवीपी ने महाविद्यालय में शिक्षकों के अभाव में प्राचार्य को दिया ज्ञापन
बाडी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई बाड़ी के द्वारा राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय बाड़ी के प्राचार्य को ज्ञापन दिया गया l ज्ञापन में बताया गया है कि महाविद्यालय में शिक्षकों के अभाव होने के कारण विद्यार्थियो को पढ़ाई में असुविधा हो रही है महाविद्यालय में शिक्षकों का अभाव है जिसमे कि कला वर्ग में इतिहास , अंग्रेजी साहित्य , हिंदी साहित्य, विज्ञान वर्ग में रसायन विज्ञान, भौतिक विज्ञान, प्राणी विज्ञान ,वनस्पति विज्ञान आदि के शिक्षकों की पूर्ति की मांग की गई है ।इस दौरान पुष्पेंद्र सिंह नैकाड़ी ,हरिओम गुर्जर ,चेतन शर्मा ,भुवनेश गौड़,सुमित भारद्वाज , रवि कुशवाह, रघुराज , दीपक यादव , शिवम , बुलवेंद्र गौड़, लक्ष्मीकांत , अंकित , अंकित परमार , वंदना शर्मा , प्रीति शर्मा , काजल, रुनझुन , तुलसी , चांदनी , हेमा, आरती शर्मा , नीरज , तनिष्का, खुशबू ,आदि मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply