DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

एबीवीपी ने परीक्षार्थियों के तिलक लगाकर दी शुभकामनाएं

धौलपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के नगर इकाई द्वारा दसवीं बोर्ड परीक्षार्थियों को तिलक लगाकर शुभकामनाएं प्रेषित की। इस मौके पर नगर मंत्री धीरेन्द्र कुशवाहा ने बताया कि राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर के द्वारा सेकेंडरी बोर्ड परीक्षा 2023 आज से प्रारंभ हुई। जिसके अंतर्गत जिले में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है।इसको लेकर के विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं के द्वारा परीक्षा सेंटरों पर पहुंचकर छात्रों को तिलक लगाकर उन्हें परीक्षा की शुभकामनाएं प्रेषित की। छात्र वर्ष वर्ष अपनी परीक्षा की तैयारी करता है और यही वह अंतिम मौका होता है जिसमें वह अपने वर्ष भर तैयारी का मूल्यांकन कर पाता है। आपको बता दे कि विद्यार्थी परिषद इस प्रकार की गतिविधियों का आयोजन समय-समय पर करते रहते है। जिससे कि छात्रों का मनोबल बढ़ सके और वह अपनी परीक्षा ठीक से दे सकें। इस मौके पर जयपुर प्रांत प्रांत संयोजक निजी विश्वविद्यालय अभिनव सिंह नगर मंत्री धीरेंद्र कुशवाह, जतिन अग्रवाल, विकास अग्रवाल, राहुल गुर्जर, अरविंद गुर्जर, गगन, अनुराग ,आशुतोष कटारा, विष्णु भारद्वाज आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *