दिल्ली यूनिवर्सिटी छात्र संघ चुनाव में एबीवीपी प्रत्याशियों की जीत, वितरित की मिठाई
राजाखेड़ा।अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद इकाई राजाखेड़ा ने दिल्ली विश्वविद्यालय में एबीवीपी पैनल के तीनों प्रत्याशियों के जीत की खुशी में कस्बे में एक दूसरे कार्यकर्ताओं को मिठाई वितरण कर एबीवीपी की ऐतिहासिक विजय पर खुशी व्यक्ति की । दिल्ली विश्वविद्यालय में अध्यक्ष पद पर तुषार डेढ़ा सचिव पद पर अपराजिता सह सचिव पद पर सचिन बैसला विजयी रहे। इस मौके पर पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष राजन ठाकुर ने बताया की एबीवीपी राष्ट्रवादी विचारधारा को सर्वोपरि लेकर चलने वाला छात्र संगठन है जो संपूर्ण भारत के छात्रों को राष्ट्र प्रेम के एकता के सूत्र में बांधता है। तथा शिवानी राघव ने बताया कि एबीवीपी की यह विजय उन सभी छात्र कार्यकर्ताओं को समर्पित है जो वर्ष भर विभिन्न विश्वविद्यालय में छात्रों के बीच छात्र हितो के लिए संघर्ष करते हैं। इस दौरान पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष जितेंद्र सिंह, रामदत्त, अनिल कुमार, गजेंद्र सिंह तोमर,अमन, सत्यम गुप्ता, आकाश गुप्ता,सोमेश, अचल सोनी, गोविन्द आदि उपस्थित रहे ।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply