एबीवीपी ने प्रतापगढ़ की घटना के विरोध में मुख्यमंत्री का पुतला फूंका
धौलपुर। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद जिला धौलपुर के कार्यकर्ताओं द्वारा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का पुतला जिला कलेक्टर कार्यालय पर जलाया और विरोध प्रदर्शन किया। जिसमें जिला संयोजक धीरेंद्र कुशवाह ने बताया कि राजस्थान के प्रतापगढ़ जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाली एक घटना सामने आई है। प्रताप गढ़ में जिस प्रकार से एक आदिवासी गर्भवती महिला को निर्वस्त्र कर उसके पति द्वारा पीटा गया एवम निर्वस्त्र घुमाया गया वह अशोभनीय हैं और मोहब्बत की दुकान चलाने वाले के मुंह पर करारा तमाचा हैं।नगर मंत्री योगेश मीणा ने कहा कि राजस्थान के प्रतापगढ़ का वीडियो चौंकाने वाला है. इससे भी बुरी बात यह है कि राजस्थान में शासन व्यवस्था पूरी तरह से असफल और लचर हो गई हैं।मुख्यमंत्री और मंत्री गुट बाजी के झगड़ों को निपटाने में व्यस्त हैं। विद्यार्थी परिषद ने इससे पूर्व भी बहन -बेटियों के साथ बलात्कार की घटना को लेकर न्याय पद यात्रा निकाल कर इस सरकार की ईंट से ईंट बजाई थी ,लेकिन अब इस नकारा सरकार को जनता सबक सिखाएगी। इस दौरान
जिला संगठन मंत्री रोहित चतुर्वेदी, अभिनव सिंह,नितिन कुशवाहा समर्थ गुर्जर, विकास अग्रवाल,अरूण चौधरी, विष्णु भारद्वाज, पालवेंद गुर्जर,प्रदीप शेखर, सुमित कांधील, प्रदीप कुशवाह, रामरूप गुर्जर, गणेश राहुल गौर, बृजेश कुमार, जयवीर,विमल, सूरज, दीपक, धीरज, कृष्णकांत शर्मा आदि मौजूद रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply