धौलपुर । अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद धौलपुर इकाई के द्वारा पीजी कॉलेज धौलपुर के मुख्य द्वार पर परिषद के कार्यकर्ता एवं छात्रों के द्वारा राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी का पुतला फूंका। इस मौके पर जयपुर प्रांत के प्रांत संयोजक निजी विश्वविद्यालय एवं पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष अभिनव सिंह ने बताया कि परिजनों को नौकरी और शहीदों के नाम से स्मारक आदि की मांग को लेकर 11 दिन से जयपुर के सिविल लाइंस में पुलवामा शहीदों की वीरांगना शांतिपूर्ण तरीके से धरने पर बैठी थी। लेकिन राजस्थान सरकार के द्वारा उनकी मांग पुरा न करके, पुलिस प्रशासन के द्वारा जबरन उनको धरने से बदसलूकी कर उठाया गया। इसे पहले जब यह पुलवामा हमला हुआ था। उस समय राजस्थान की मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जी एवं उनके मंत्रियों के द्वारा उन सभी वीरांगनाओं को यह आश्वासन दिया था। राजस्थान सरकार उनके साथ हैं लेकिन इस प्रकार का अमानवीय एवं जबरन उनके साथ में पुलिस प्रशासन की दम पर बदसलूकी करना यह उन सभी देश के अमर शहीदों का अपमान है। विद्यार्थी परिषद का पुरजोर विरोध करती है। जहाँ एक ओर भारतीय सेना सदैव राष्ट्र प्रथम को लेकर सदैव सीमा पर देश की रक्षा करती है। लेकिन राजस्थान की सरकार उनके शहीदों के परिवार एवं वीरांगनाओं के साथ ऐसा व्यवहार करना बहुत शर्मनाक है। इस मौके पर अभिनव सिंह प्रांत निजी विश्वविद्यालय संयोजक, धीरेंद्र कुशवाहा नगर मंत्री,विकास अग्रवाल इकाई अध्यक्ष, नीरज शर्मा इकाई सचिव, राहुल कंसाना नगर महाविद्यालय प्रमुख, देवेश सेन , सोनू, अवनीश, पवन, कृष्णा,दीपक लक्ष्मीनारायण, , प्रदीप, अरुन, ओमरेश, रामपाल, पवनकुमार, ज्योति, काजल, आकाश, रवेंद्र, राहुल गुर्जर, साहिल आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
- धौलपुर में संदिग्ध हालात में युवक की मौत: काम से लौटने के बाद बिगड़ी तबीयत, परिजनों को मिला बेहोश
- धौलपुर ब्लड बैंक के एसी में लगी आग, बड़ा हादसा टला | रक्त भंडार सुरक्षित, शॉर्ट सर्किट की आशंका
- झोलाछाप इलाज से धौलपुर के युवक की मौत: बाड़ी शहर में हड़कंप, फरार डॉक्टर पर केस
- राजाखेड़ा में खेत से मिट्टी उठाने पर पथराव: दोनों पक्षों के 12 आरोपी गिरफ़्तार
- धौलपुर में 24×7 वॉटर-पावर निगरानी: कलेक्टर ने बनाई स्पेशल टीम

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply