अभिभावकों को जागरूक होकर बच्चों की पढ़ाई के प्रति समर्पित होना होगा-दामोदर लाल मीणा
धौलपुर । 3 फरवरी। राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सहजपुर का वार्षिकोत्सव बड़े ही धूमधाम से विद्यालय प्रांगण में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम का उद्घाटन कांग्रेस के जिलाध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा,पंचायत समिति प्रधान नागेश कुशवाह, मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा, रामू, नरेंद्र ने माँ सरस्वती की प्रतिमा पर दीप प्रज्वलित व माल्यार्पण कर किया। कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़कर एक देशभक्ति एवं भक्ति गीतों पर नृत्य कर दर्शकों का मन मोह लिया। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए काँग्रेस जिलाध्यक्ष शर्मा ने कहा कि बच्चों में प्रतिभा की कमी नही होती है बस उन्हें निखारने की आवश्यकता होती है। मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी दामोदर लाल मीणा ने विभाग की विभिन्न योजनाओं की जानकारी अभिभावकों को देते हुए कहा कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य के लिए शिक्षक तो अपना कर्तव्य निभा ही रहे हैं आप लोगों को भी जागरूक होकर बच्चों की पढ़ाई के प्रति समर्पित होना होगा। पंचायत समिति प्रधान कुशवाह ने विद्यालय विकास के लिए पंचायत समिति द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं से लाभ लेने व दिलाने की बात कही। कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी छात्र-छात्राओं व प्रतिभाशाली बच्चों को विद्यालय परिवार की ओर से प्रमाण पत्र देकर पुरस्कृत किया गया तथा भामाशाहों को मूवमेंट्स देकर सम्मान किया। कार्यक्रम के समापन पर विद्यालय के संस्था प्रधान रूप सिंह हँसेलिया ने सभी का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर सीताराम कुशवाह, कन्हैया राम, सोनाली, इशरत बानो, प्रीति, लाखन सिंह, तेज सिंह, राम निवास, लक्ष्मण सिंह, प्रेम सिंह के अलावा विद्यालय के बच्चों के साथ-साथ अभिभावक गण और ग्रामीण उपस्थित थे।
- भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तारभैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार धौलपुर जिले की आंगई थाना पुलिस ने एक वर्ष से फरार भैंस चोरी के आरोपी को बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी अजब सिंह (35) पुत्र राम अख्तियार निवासी ज्वारे का पुरा कस्बा, थाना बसई डांग, पर 10 हजार रुपए का इनाम… Read more: भैंस चोरी का इनामी आरोपी बिरजा के जंगलों से गिरफ्तार
- पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तारपशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार धौलपुर जिले की कोतवाली पुलिस ने मध्य प्रदेश बॉर्डर पर चंबल चेक पोस्ट पर नाकाबंदी के दौरान दो ट्रक जब्त किए, जिनमें ठूंस-ठूंस कर भरे 98 पशुओं को अवैध रूप से ले जाया जा रहा था। पुलिस ने मौके पर दो तस्करों को गिरफ्तार कर… Read more: पशु तस्करी का भंडाफोड़: 98 पशु मुक्त, 2 तस्कर गिरफ्तार
- जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यूजारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू धौलपुर जिले के बसेड़ी थाना क्षेत्र के जारगा गांव में 8 से 10 फीट लंबा अजगर दिखने से ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस और वन विभाग को सूचना दी। वन विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू… Read more: जारगा गांव में दिखा 10 फीट लंबा अजगर, वन विभाग ने किया रेस्क्यू
- ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसाट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा मध्य प्रदेश बॉर्डर पर धौलपुर में तेज रफ्तार ट्रक की चपेट में आने से बाइक पर बैठी महिला की दर्दनाक मौत हो गई। मृतक महिला रूमा (40) पत्नी रामपाल निवासी बरेथा, मुरैना, अपने बेटे के साथ गमी में शामिल होकर घर लौट… Read more: ट्रक की टक्कर से महिला की मौत: गमी से लौटते वक्त हुआ हादसा
- जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहलेजागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले धौलपुर जिले के कौलारी थाना क्षेत्र के जागीरपुरा गांव में खाना बनाते समय एक बड़ा हादसा होने से टल गया। घर में खाना बनाते वक्त अचानक गैस सिलेंडर में आग लग गई। इस दौरान खाना बना रही… Read more: जागीरपुरा गांव में सिलेंडर में लगी आग पर ग्रामीणों ने पाया काबू, बड़ा हादसा टलाधौलपुर, 21 घंटे पहले
- दान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने बताया भगवान की संपत्ति: वापस मांगने पर कहा- सिम कार्ड और डेटा ले लोदान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने बताया भगवान की संपत्ति: वापस मांगने पर कहा- सिम कार्ड और डेटा ले लो तमिलनाडु के चेन्नई के पास थिरुपुरुर के अरुलमिगु कंदस्वामी मंदिर में एक अनोखी घटना सामने आई है, जिसमें एक भक्त का आईफोन गलती से दान पेटी में गिर गया। मंदिर प्रशासन ने इसे मंदिर… Read more: दान पेटी में गिरा आईफोन, मंदिर ने बताया भगवान की संपत्ति: वापस मांगने पर कहा- सिम कार्ड और डेटा ले लो
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply