धौलपुर से आप के कार्यकर्ता श्रीगंगानगर तिरंगा यात्रा में हुए रवाना
धौलपुर। राजस्थान में आम आदमी पार्टी का मौजूदगी और आगाज करने के लिए पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक एवं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान विशाल तिरंगा यात्रा एवं सभा को संबोधित करेंगे। पार्टी के राष्ट्रीय महासंगठन मंत्री एवं सांसद संदीप पाठक और प्रदेश चुनाव प्रभारी विनय मिश्रा और प्रदेश अध्यक्ष नवीन पालीवाल के आव्हान पर धौलपुर आम आदमी पार्टी के जिला अध्यक्ष मुबीन अहमद फारूकी ने बताया कि धौलपुर से करीब 50 वरिष्ठ कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी श्री गंगानगर में होने वाली विशाल तिरंगा यात्रा में शामिल होने के लिए शनिवार को धौलपुर से रेलवे स्टेशन पंजाब मेल और कुछ लोग अपनी गाड़ियों से रवाना हुए! पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष लीगल विंग एडवोकेट ओपी त्यागी और सोमवीर तोमर ने सभी को गले में माला पहना कर रवाना किया। तिरंगा यात्रा में शामिल लोगों में भूरा सिंह गुर्जर , लाखन सिंह मौर्य, राज किशोर परिहार, प्रदीप परमार, ईश्वरी प्रसाद कुशवाहा,डॉ.अमर सिंह कुशवाहा,शब्बीर खान, पंकज शर्मा,नीरज तिवारी, मिर्जा राजा वेग, नवीन फारूकी, फैज फारूकी, अनूप कुमार शर्मा, राजकुमार सिंघल,अनिल मित्तल , छिद्दू बाबा, नरेंद्र कुमार गर्ग, शिवराम गोस्वामी, हजारीलाल बंसीवाल, नरेंद्र गर्ग, गुलाब सिंह जोनवाल, संजय बघेल, पंकज शर्मा, बबलू मीणा ,गोपाल पुरी गोस्वामी,कृष्ण कुमार, बदन सिंह, मुकेश अग्रवाल ,सोनू गुप्ता सहित अनेक कार्यकर्ता रवाना हुए।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply