पंजाब जालन्धर लोकसभा सीट की जीत आप पार्टी कार्यकर्ताओं ने मिठाई बांटकर मनाई खुशी
धौलपुर। पंजाब में जालन्धर सीट से लोकसभा सीट के उपचुनावों आप के प्रत्याशी सुशील रिंकू सिंह की ऐतिहासिक जीत पर आम आदमी पार्टी धौलपुर के कार्यकर्ताओ द्वारा जीत की खुशी में जिले के फव्वारा चौराहा, हरदेव नगर चौराहा, फद्दी चौराहा, जगन चौराहे आदि जगहों पर लड्डू बांटकर हर्ष और उल्लास जाहिर किया।जिलाअध्यक्ष मुबीन अहमद फारुकी ने कहा कि देश की जनता को अब आम आदमी पार्टी की ईमानदार राजनीति पसन्द आ रही है। पंजाब में आप की सरकार द्वारा तेजी से जनता से किये वादे पूरे किए जा रहे है।जिसके परिणामस्वरूप आज आप के प्रत्याशी को इस लोकसभा के उप चुनावो में शानदार जीत मिली। सोमबीर तोमर ने कहा अभी शुरुआत है। 2024 के लोकसभा के चुनावों में AAP पार्टी दिल्ली की 07 और पंजाब की 13 सभी लोकसभा सीटों पर अपने कार्य के दम पर जीत का परचम लहरायेगी। दुर्गा शरण दुबे ने कहा कि दिल्ली सरकार सारे वादे तेजी से पूरा करते जा रहे है, इसी तरह पंजाब में भी जनता के वादों पर खरी उतर रही है । पंकज शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी दिल्ली और पंजाब की तरह राजस्थान में भी एक बड़ी सफलता प्राप्त करके सरकार बनाने जा रही है।
इस दौरान धीरज दीक्षित,राम सहाय शर्मा, राज मिर्ज़ा, हेमा जैन, कुसुम सक्सेना, मुरसलीन फारुकी, सचिन शुक्ला,अंकित मथुरिया,आकाश राणा, सत्तार खान, नबील फारुकी, शाहिद, मनोज कटारे ,डॉ. अमर सिंह कुशवाह, नीरज पाराशर, राधेश्याम सेन, गोविंद मित्तल, विजेंद्र सिंह, साबिर खान, सत्यम शर्मा, पूरन सिंह, सोनू, अदम्य अग्रवाल, मनीष सिंघल,दुष्यंत यादव आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply