शोभायात्रा की अंतिम तैयारी को लेकर बैठक आयोजित
धौलपुर। श्री दंदरौआ सरकार हनुमान महाराज के सानिध्य में भगवान परशुराम शोभायात्रा की तैयारियों को अंतिम रूप देने के लिए समिति के सक्रिय कमेटी की मीटिंग गोविंद वाटिका राजाखेड़ा बाईपास रोड पर आयोजित की गई ।उपरोक्त मीटिंग में शोभा यात्रा की तैयारियों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई इसमें प्रशासन की अनुमति झांकी बैंड ढोल एवं डोला सर्व समाज के आगंतुकों के स्वागत रूट चार्ट पर स्वागत स्टाल एवं शोभायात्रा के समापन स्थल परशुराम सेवा सदन मचकुंड रोड को लेकर विस्तृत चर्चा की गई । कमेटी के सदस्यों ने बैंड बाजो पर धार्मिक स्वर लहरियां बजने के साथ ही शस्त्र लाने पर पाबंदी लगा दी है शोभायात्रा में दंदरौआ सरकार की सुरक्षा व्यवस्था शुभारंभ स्थल महात्मा नंद की बगीची पर मंच व्यवस्थाओं को लेकर भी विचार विमर्श किया गया । मीटिंग के अंत में समिति के संयोजक विशंभर दयाल शर्मा ने सर्व समाज को शोभायात्रा में शामिल होने की अपील करने के साथ ही शांति व्यवस्था बनाए रखने की अपील की एवं सक्रिय कमेटी के सदस्यों को धन्यवाद प्रेषित किया।इस दौरान संयोजक विशंभर दयाल शर्मा, मुकेश शर्मा ,प्रमोद शर्मा, राजेश शर्मा,
मुकेश शर्मा हरिशंकर ,नंदकिशोर शुक्ला, शिवराज खलीफा, संतोष खलीफा,अनुपम तिवारी, रोहित शर्मा, गोलू कटारा, चंद्र प्रकाश शर्मा ,प्रमोद भारद्वाज ,राम शर्मा मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply