7 सितम्बर को निकाली जायेगी विशाल शोभायात्रा
धौलपुर। प्रति वर्ष की भांति इस वर्ष भी कृष्ण कमेटी की ओर से
श्री कृष्ण जन्मोत्सव पर एक विशाल शोभायात्रा का आयोजन दिनांक 7 सितम्बर दिन गुरुवार को किया जा रहा है। जिसकी तैयारी को लेकर जय श्री कृष्ण कमेटी के द्वारा बैठक आयोजित की गई । जय श्री कृष्ण कमेटी के अध्यक्ष नवीन कुमार यादव ने बताया कि इस बार शोभायात्रा बड़े धूमधाम से और भव्य निकाली जाएगी । जिसमें 5 बैंड, 20आकर्षित झांकीया भव्य डोला मैनपुरी (उ.प्र.) बाहुबली बग्गीया. मथुरा वृन्दावन से राधा कृष्ण एवं शंकर पार्वती नृत्य करती हुई झांकीया निकाली जायेगी । शोभायात्रा 7 सितम्बर गुरुवार को शाम 4 बजे से शोभायात्रा प्रारम्भ होकर महात्मा नन्द बगीची से प्रारम्भ होकर शहर के मुख्य मार्ग टाउन चौकी, पुराना शहर, फददी चौराहा, हरदेव नगर, जगन टॉकीज, सराय गजरा, डाक चौराहा, लाल बाजार, हनुमान तिराहा, पुरानी सब्जी मंडी, धूलकोट, होते हुए सन्तर रोड होते हुए तोप चौराहा, बजरिया, गडरपुरा होती हुई पुराना डाक खाना, निहालगंज चौकी होते हुए हलवाई खाना होते हुए राधा विहारी मन्दिर पर समापन होगीं।इस दौरान नवीन कुमार यादव अध्यक्ष शुभम कटारा, कोषाध्यक्ष, शिशुपाल सिंह उपाध्यक्ष कृष्णा शर्मा मेला प्रभारी, रवि बघेला सचिव, पुष्पेन्द्र बघेल मीडिया प्रभारी, लव कुमार सैनी ,शिवा शर्मा , पल्लव सैनी आदि मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply