बजरंग दल के 45 सदस्य बाबा बूढा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना
धौलपुर। बजरंग दल के 45 सदस्यों की टोली श्री बूढा अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ। यात्रा को जिलाध्यक्ष सिंह विश्व हिन्दू परिषद नरेंद्र त्यागी जिला मंत्री गिरीश बैध, बजरंग दल जिला जिला सहसंयोजक राम शर्मा,भाजपा नेता करण पाल सिंह यादव महेश पटेल पूर्व जिला संयोजक ओमवीर सिंह गुर्जर,दीपक पचौरी रविंद्र पचौरी नवल सिंह सहित विश्व हिंदू परिषद के कार्यकर्त्ताओं ने भगवा ध्वज लहरा कर बाबा बूढा अमरनाथ यात्रियों को रवाना किया। राम शर्मा ने बताया बजरंग दल की ओर से 2005 से श्री बाबा बूढ़ा अमरनाथ यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। आतंकवादियों ने यात्रा में खलल डालने और पुंछ जिले से हिंदुओं के पलायन की साज़िश रची थी,जिसके जवाब में बजरंग दल ने देशभर में 50000 बजरंग दल के कार्यकर्ताओं को 2005 में यात्रा में शामिल किया था।अब हर साल शासन के साथ मिलकर बजरंग दल का यात्रा का आयोजन कर रहा है। जिला संयोजक मनोज कुमार सोनी ने बताया यह यात्रा हिंदुओं के शौर्य को जगाती है। इस यात्रा का सयोजक चंद्र प्रताप और नरेश कुमार को बनाया गया है।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply