सुनीपुर गांव में हुआ 28 वा हरिकीर्तन दंगल
बाड़ी । उपखंड के सुनीपुर गांव के सूजी बाबा मंदिर पर 28वें विशाल हरिकीर्तन दंगल का आयोजन किया गया। इस दंगल में स्थानीय एवं बाहरी क्षेत्रों से आई पांच अलग-अलग लोक कलाकारों की टीमों ने जब सामूहिक रूप से हरिकीर्तन किया और लोकगीत गाए तो श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। कार्यक्रम के दौरान बालिका बचाओ और घर-घर शिक्षा का अलख जगाओ पर जोर दिया गया। इस दौरान मौजूद जनप्रतिनिधियों, ग्रामीण पंच पटेलों का मंच से ग्रामीणों द्वारा साफा बांधकर ओर स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मान किया गया। सुनीपुर गांव के लोगों द्वारा सामूहिक सहयोग से हरिकीर्तन दंगल का आयोजन एक वर्ष में दो बार किया जाता है, जो एक बार शरद ऋतु में और एक बार ग्रीष्म ऋतु में होता है। यह आयोजन सूजी बाबा मंदिर पर किया जाता है। जो ग्रामीणों के सहयोग से होता है। हर कीर्तन दंगल में कई स्थानों की पार्टियां भाग लेती हैं और लोक कलाओं पर आधारित मीणा समाज की संस्कृति एवं परंपराओं का व्याख्यान करती हैं साथ में समाज के युवाओं से गीतों के माध्यम से अपील की जाती है कि वे पाश्चात्य संस्कृति के मोह जाल में ना फंसे और अपनी संस्कृति को जीवित रखें। हरिकीर्तन दंगल में हरिकीर्तन मंडल सुनीपुर, हरिकीर्तन मंडल गुढ़ा बरौली, हरिकीर्तन मंडल खरगापुर सरमथुरा, हरिकीर्तन मंडल मिलकपुर बयाना और हरीकीर्तन मंडल भरतून सपोटरा करौली की टीमो ने भाग लिया।आपको बता दें कि हरीकीर्तन लोककला पर आधारित हरिकीर्तन दंगल मीणा समाज का एक परंपरागत और भाईचारे को बढ़ाने वाला कार्यक्रम है। जिसमें भगवान की विभिन्न कीर्तियो की गाथा सुनाई जाती हैं और लोककला पर आधारित कार्यक्रम की प्रस्तुति होती है।जिसको सुनने के लिए आस पास के गावों और दूर दराज के क्षेत्रों से लोग आते हैं।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply