वार्षिक सत्यापन एवं नवीनीकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर पालनहार योजना के शत प्रतिशत आवेदन पूर्ण कराये जायें – जिला कलक्टर
धौलपुर।जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में सोमवार को साप्ताहिक बैठक का आयोजन किया गया। उन्होंने राजस्थान मिशन 2030 अभियान के संबंध में जिला स्तरीय अधिकारियों को आवश्यक व्यवथाएं सुनिश्चित कराने के निर्देश दिये। उच्च शिक्षण संस्थानों के प्रतिनिधियेां को कार्यक्रम में उपस्थित होने वाले छात्रों की सूची मय मोबाइल नं.भेजने के निर्देश दिये। बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव हेतु समस्त जिला स्तरीय अधिकारियोें को उनके अधीनस्थ समस्त राजकीय अधिकारी एवं कर्मचारियों की सूचना निर्धारित प्रपत्रा में उपलब्ध कराने के निर्देश दिये गये।जिला कलक्टर ने कहा कि जिन लाभार्थियों का पालनहार योजना का वार्षिक सत्यापन एवं नवीनीकरण हेतु विशेष अभियान चलाकर शत प्रतिशत आवेदन पूर्ण कराये जाये। इस उद्देश्य हेतु संबंधित विद्यालयों के अध्यापकों का सहयोग लेने के निर्देश दिये। इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के शिविरों का सुचारू संचालन हेतु उन्होंने अधीक्षण अभियंता जेवीवीएनएल को निर्बाध विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित किये जाने के निर्देश दिये। बैठक में मुख्यमंत्राी निशुल्क अन्नपूर्णा फुड पैकेट योजना, इंदिरा गांधी शहरी रोजगार योजना, राजीव गांधी ग्रामीण एवं शहरी ओलंपिक, इंदिरा रसोई योजना की समीक्षा कर संबंधित विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। उन्होंने फ्लैगशिप योजनाओं की समीक्षा करते हुए समस्त अधिकारियो को मॉनिटरिंग कर प्रगति लाने के निर्देश दिए। उन्होंने सभी विभागों को संपर्क पोर्टल पर लंबित समस्त प्रकरणों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिये। सामाजिक सुरक्षा पेंशन के अंतर्गत पेंशनर्स के सत्यापन से लंबित मामलों का निस्तारण कराने के निर्देश दिए। बैठक में उन्होंने राष्ट्रिय बाल अधिकार संरक्षण आयोग द्वारा 22 अगस्त को बसेडी में आयोजित होने वाले शिकायत निवारण शिविर की तैयारियां समय पर पूर्ण करने के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।बैठक के दौरान उपखण्ड अधिकारी धौलपुर मनीष कुमार जाटव सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply