धौलपुर। जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की पहल पर सुशिक्षित बचपन कार्यक्रम में प्रार्थना सभा में महापुरुषों की कहानियां,आदर्श वाक्यों का नियमित वाचन, वार्ताओं का आयोजन, जनकल्याणकारी सरकारी योजनाओं की जानकारी के साथ विभिन्न नवाचारी गतिविधियों का आयोजन विद्यालयों में किया जा रहा है। इस के तहत विपरपुर स्कूल के उप प्राचार्य अतुल चौहान ने सोशल मीडिया का उपयोग करते हुए अभिभावकों के लिए एक वीडियो शेयर किया है जिसमें बच्चों को परिवारीजनों द्वारा दिए गए संस्कार दिखाए गए हैं तथा यह अपेक्षा की गई है कि बच्चे की प्रथम पाठशाला के रूप में अभिभावक बच्चों को जैसे संस्कार देंगे वही उनके व्यवहार में भी दिखाई देंगे। सुशिक्षित बचपन के अंतर्गत वीडियो को अभिभावकों के व्हाट्सएप ग्रुप पर शेयर करते हुए विपरपुर स्कूल के प्रधानाचार्य रमाकांत शर्मा ने कहा कि प्रत्येक जागरूक नागरिक का यह कर्तव्य है कि वह बच्चों को संस्कारित करने के लिए अपना योगदान दें। इस अवसर पर विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति के सदस्यों ने भी इस मुहिम में सभी के सहयोग की अपील की, जिससे हम सभ्य नागरिकों की पौध तैयार कर सकें। इस अवसर पर एसएमसी अध्यक्ष किरोड़ी लाल त्यागी, वार्ड पंच रामलाल बघेल, ऋषि शर्मा, नीरज शर्मा, शिवनारायण सहित समस्त विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply