महंगाई राहत कैम्प 24 अप्रेल से 30 जून तक
मंहगाई राहत कैंप में लाभार्थियों के लिए छाया,पानी की हो पर्याप्त व्यवस्था – जिला कलक्टर
धौलपुर।जिला कलेक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने रविवार को वीसी कक्ष मे ब्लॉक एवं जिला स्तरीय अधिकारियों को को वीसी के माध्यम से संबोधित करते हुए जिलेभर में 24 अप्रेल से 30 जून तक प्रशासन गांवों, शहरों के संग अभियान के साथ-साथ महंगाई राहत कैंप के आयोजित किये जाने हेतु आवश्यक तैयारियो के संबंध मे सभी को निर्देश दिये। उन्होंने कहा की राज्य सरकार की मंशा के अनुसार महंगाई राहत कैंपों के आयोजन के लिये कार्य योजना तैयार कर समय पर कार्य पूर्ण करना सुनिश्चित करे। महंगाई राहत कैंपों में बैठने लाभार्थियों के बैठने के साथ-साथ छाया पानी की व्यवस्था किया जाना सुनिश्चित करें। बैठने के लिए टेंट होना चाहिए तथा कैनोपी की व्यवस्था अलग से की जाए। स्थानीय स्तर पर सभी उपखंड अधिकारी व्यवस्था करना सुनिश्चित करें। कैंपों के दौरान मुख्यमंत्राी युवा संबल योजना के तहत लगे हुए बेरोजगारों का सहयोग लिया जाना सुनिश्चित करें। लाभार्थियों के ग्राम पंचायतवार सूची तैयार किया जाना सुनिश्चित करें। कैंपों में लाभार्थियों एवं आमजन को किसी भी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए इसके लिए पर्याप्त मात्रा में पहले से ही व्यवस्था कर ली जाए। कैंपों में कानून व्यवस्था की दृष्टि से पुलिस जाब्ता पुलिस अधीक्षक द्वारा लगाया जाएगा। उन्होने कहा कि इन शिविरों के आयोजन से की गई घोषणाओं को जन-जन तक पहुंचाने में सहयोग मिलेगा वहीं पात्राश लोगों को मौके पर ही लाभान्वित करवानें से आमजन को राहत मिलेगी।उन्होने बताया कि जिले मे 40 स्थानों पर स्थाई तथा 12 स्थानों पर लगाये जाने वाले अस्थाई कैम्पों मे आमजन और वंचित वर्ग को जनोपयोगी घोषणाओं के बारे में जानकारी देकर पात्रता अनुसार योजनाओं से जोड़ा जाएगा। उन्होने कहा कि पंचायती राज एवं ग्रामीण विकास विभाग द्वारा ‘प्रशासन गांवों के संग अभियान‘ तथा नगरीय विकास, एवं स्वायत्त शासन विभाग द्वारा ‘प्रशासन शहरों के संग अभियान‘ आयोजित किये जायेगें। उन्होने जिला स्तरीय अधिकारियों को अपने अधीनस्थ कर्मचारियों को शिविरों के दौरान के दौरान प्रातः 10 से 5 बजे तक संपूर्ण तैयारी कर उपस्थित रहने के निर्देश दिये। इस दौरान समस्त उपखंड स्तरीय अधिकारी वीसी के माध्यम से जुड़े।
महंगाई राहत कैंप का जिला स्तरीय शुभारंभ महदपुरा से
जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने बताया कि जिले में मंहगाई राहत कैंप का जिला स्तरीय शुभारंभ 24 अप्रैल सोमवार को उपखंड राजाखेड़ा के ग्राम महदपुरा में अध्यक्ष राज्य वित्त आयोग प्रद्युम्न सिंह द्वारा प्रातः 10ः30 बजे किया जाएगा। इस दौरान समस्त जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहेंगे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply