महंगाई राहत कैंप में दिव्यांग झंडेल सिंह को मिली राहत
धौलपुर। आमजन को राहत प्रदान करने हेतु लगाए गए महंगाई राहत कैंप में राजाखेड़ा उपखंड के ग्राम महदपुरा निवासी दिव्यांग झंडेल सिंह निषाद को कई योजनाओं का एक साथ लाभ मिला। राहत कैंप में झंडेल सिंह को राज्य सरकार द्वारा बढ़ाई गई 1 हजार रुपए सामाजिक सुरक्षा पेंशन, मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना के नए प्रावधानों तथा उसके दो बच्चों के लिए वर्ष 2022- 23 के दिव्यांग पालनहार पेंशन की बकाया राशि 28 हजार रुपए का लाभ मौके पर ही मिल गया। झंडेल सिंह इस मौके पर अपनी खुशी का इजहार करते हुए कहते है की मुख्यमंत्री द्वारा आमजन को महंगाई से राहत देने और जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ उनके घर तक पहुंचाने का पुनीत कार्य किया जा रहा है। गरीब ,जरूरतमंद और मुझ जैसे दिव्यांग के लिए महंगाई राहत कैंप किसी वरदान से कम नहीं है। महंगाई के इस मुश्किल दौर में राज्य सरकार ने लोगों की तकलीफ दूर करने के लिए सराहनीय कदम उठाया है। महंगाई राहत कैंप आमजन के जीवन में उम्मीद की नई किरण लेकर आए हैं।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply