जिला परिषद साधारण सभा की बैठक आयोजित
धौलपुर।जिला परिषद की साधारण सभा की बैठक पंचायत समिति सभागार, राजाखेड़ा में आयोजित की गई। बैठक में ग्रामीण विकास योजनाओं के क्रियान्वयन की प्रगति और अन्य जनसमस्याओं के निस्तारण पर विस्तार से चर्चा कर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख भगवान देवी ने कहा कि अधिकारी और कर्मचारी आपस में पूर्ण सहयोग एवं समन्वय से काम करें, जिससे आमजन को जन कल्याणकारी योजनाओं का लाभ मिल सके और सरकार की मंशा पूरी हो सके। स्थानीय विधायक रोहित बोहरा ने कहा की जल जीवन मिशन के कार्यों में प्रगति लाए।इस मौके पर जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने कहा कि सभी अधिकारी पूर्ण मनोयोग से जनप्रतिनिधियों की समस्याओं को सुनें और उनका जनहित में त्वरित एवं प्रभावी निस्तारण करें।बैठक का संचालन करते हुए मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर ने कहा कि जिले में विकास योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन के लिए अधिकारी जनप्रतिनिधियों के संपर्क में रहें और आपसी समन्वय से योजनाओं को अमलीजामा पहनाएं। बैठक में जिला परिषद के वार्ड नंबर 2 की सदस्य अनुराधा ने अपने क्षेत्र में बथुआखोह से सिद्धपुर,खरौल से अमानपुरा, खुर्दिया से रघुवीर पूरा की क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत, कौनेसा में शमशान का रास्ता खोलने, तथा महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छींगापूरा में शौचालय निर्माण करने का प्रशासन का ध्यान दिलाया। बैठक के दौरान पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार, उप जिला प्रमुख राजवीर सिंह, प्रधान राजाखेड़ा लता उर्फ चारू कंवर, प्रधान धौलपुर सीता देवी, प्रधान सरमथुरा द्रौपदी देवी, जिला परिषद सदस्य राजेश्वरी मीना, कमलेश, पूजा, अंजू, प्रीती, ममता, परिमल सिंह, मीरा देवी, भागीरथ सहित अन्य संबधित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहें।
स्वीकृत परियोजनाओं की डीपीआर का हुआ अनुमोदन
वॉटरशेड 2.0 तथा आरजीजेएसवाई द्वितीय के अंतर्गत स्वीकृत परियोजनाओं की डीपीआर का सम्बधित पंचायत समितियों के अनुमोदन पश्चात सदन में रखा गया। वॉटरशेड पीएमकेएसवाई 2.0 के अंतर्गत बाडी ब्लॉक में 3 हजार 564 हैक्टेयर क्षेत्र राशि 784.00 लाख एवं ब्लॉक बसेड़ी 5 हजार 235 हेक्टेयर क्षेत्र राशि 1155.70 लाख की परियोजना स्वीकृत की गई। जिससे 12 ग्राम पंचायतों के 26 गांव लाभान्वित होगें। आरजीजेएसवाई द्वितीय के अन्तर्गत कुल 8 विभाग कृषि, उद्यानिकी, वन, ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी, जल संसाधन, जल ग्रहण विकास एवं भू संरक्षण विभाग द्वारा कुल 1815 कार्य राशि 2748.547 लाख की परियोजना स्वीकृत की गई। इस परियोजना से 36 ग्राम पंचायतों के 117 गांव लाभान्वित होगें। मनरेगा योजना अंतर्गत विभिन्न कार्यो के वित्तीय वर्ष 2022-23 व 2023-24 का सीएमआरईजीएस का प्लान सदन में पढकर सुनाया गया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 का मनरेगा पूरक प्लान व वर्ष 2023-24 का प्रस्तावित प्लान सदन में रखा गया जिसे सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। सदन में उप तहसील कौलारी में राजकीय भवन निर्माण के लिए सार्वजनिक भूमि में से जनहित में भूमि आवंटन प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया। महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालय छींगापूरा में शौचालय निर्माण करने के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply