यूथ कल्याण संस्था को मिला राष्ट्रीय सदभावना सम्मान
धौलपुर। मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान की ओर से यूथ कल्याण संस्थान,धौलपुर का चयन सद्भावना सम्मान 2023 के लिए किया हुआ था। यह सम्मान 21 अगस्त को जयपुर में आयोजित समारोह में संस्थान के अध्यक्ष विवेक कुमार को दिया गया था। ट्रस्ट की ओर से इस साल इस सम्मान के लिए देश व प्रदेश की 41 संस्थाओं, कॉलेज व ट्रस्टों का चयन किया है। संस्थान का चयन संस्थापक अध्यक्ष एन एल वर्मा पूर्व सेवानिवृत्त आई ए एस की अध्यक्षता में गठित समिति ने किया है। यह जानकारी ट्रस्ट के कौशल सत्यार्थी ने दी। यह कार्यक्रम 20 अगस्त को पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती के उपलक्ष्य में दुर्गापुर स्थित श्याम ऑडिटोरियम जयपुर में हुआ।यह संस्थान लगातार यूथो के लिए काम कर रही है गाँव गाँव मे जाके छोटे छोटे प्रोग्राम करवाना,टैलेंट को बाहर निकालना यूथ कैंप करना, सिंगिंग शायरी, कविताएं, डांस आदि कलाओं के मंच उपलब्ध करवाने का काम कर रही है । इस संस्था में विवेक कुमार, सचिन शर्मा, रोहित, आशीष, मोहित सोनवाल, गौरव शाक्य, अविनाश डागोर, विवेक कुमार, कुनाल, डीकेस, मनोज, प्राची मंगल, प्रगति शर्मा, स्वाति वर्मा, निशा शर्मा, लक्ष्मी मंगल, सुरभी आदि सभी टीम सदस्य मिलकर काम कर रहे हैं।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply