यूथ कल्याण संस्थान ने जिले के कलाकारों के लिए कराया ओपन माइक कार्यक्रम
धौलपुर । शहर में यूथ कल्याण संस्थान द्वारा धौलपुर जिले भर के कलाकार बच्चों को मंच उपलब्ध करवाया गया। जिसमें पूरे जिले भर के कलाकारों ने अपनी कलाओं का प्रदर्शन दिया ।पूरा ओपन माइक कार्यक्रम सैपऊ रोड स्थित एक निजी होटल में आयोजित हुआ जिसमें धौलपुर जिले के छोटे-छोटे गांव से बच्चे आए जिन्होने गायन, शायरी, कविता से दर्शकों का मनमोहित किया। इससे पूर्व कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि एडवोकेट प्रशान्त हुंडावाल (प्रिंस) प्रमुख समाजसेवी और विशिष्ट अतिथि के रूप में पंकज तिवारी ने एनएसयूआई जिला अध्यक्ष रहे।
इस दौरान कार्यक्रम में बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा तुम्हारे अंदर जो प्रतिभा छुपा हुआ है उस प्रतिभा को तरासने का यह एक अच्छा मंच है जो संस्थान के द्वारा यह बेहतर प्रयास किया जा रहा है। मुख्य अतिथि प्रशांत हुंडावाल ने आए हुए सभी बच्चों को स्मृति चिन्ह देकर उन्हें सम्मानित किया।
यूथ कल्याण संस्था अध्यक्ष विवेक कुमार ने बताया हमारी संस्था का उद्देश्य धौलपुर मे छुपी हुई प्रतिभाओं को बाहर लाना है। इस दौरान, मोहित सचिन शर्मा, अशीष परमार, गौरव शाक्य, विष्णु कश्यप समीर ,प्राची मंगल, प्रगति गोयल, स्वाति वर्मा, नीलम,भारती नरवारे, निशा शर्मा आदि मौजूद रहे। कार्यक्रम संचालन किशोर शर्मा व अशीष परमार ने किया।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply