मोती डूंगरी गणेश मंदिर में की पूजा फिर ट्रांसफर के लिए गणेश जी को दिया ज्ञापन।
धौलपुर।डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन शिक्षा संकुल पर तृतीय श्रेणी शिक्षक ट्रांसफर के लिए प्रदेश प्रवक्ता डॉ रनजीत मीणा के नेतृत्व में चल रहा धरना चौथे दिन भी जारी रहा। धरने के चौथे दिन शिक्षकों ने मोती डूंगरी गणेश मंदिर जाकर मंदिर के महंत के माध्यम से ट्रांसफर की मांग का ज्ञापन गणेश जी को दिया। गणेश जी की पूजा करते हुए तृतीय श्रेणी शिक्षकों ने ईश्वर से अपने ट्रांसफर की मांग की। सभी शिक्षक मिलकर शिक्षा संकुल से सीधे गणेश मंदिर पहुंचे। डॉ रनजीत मीणा ने बताया कि हमें धरना करते हुए चार दिन हो गए लेकिन अभी तक कोई ठोस भरोसा नहीं दिया गया है हम चाहते हैं कि सरकार तृतीय श्रेणी शिक्षकों के ट्रांसफर की घोषण करे जब तक सरकार ट्रांसफर की घोषणा नहीं करेगी हम यहाँ से उठने वाले नहीं है। आज गणेश मंदिर में पूजा करके ट्रांसफर की कामना की है सरकार अध्यापकों के ट्रांसफर नहीं करेगी तो भगवान गणेश इनको माफ नहीं करने वाले। शिक्षा मंत्री डॉ बी डी कल्ला कह रहे हैं कि ट्रांसफर खुलेंगे तभी तो थर्ड ग्रेड के ट्रांसफर करेंगे लेकिन अभी तक सरकार द्वारा ट्रांसफर से बेन ही नहीं हटाया गया है तो शिक्षक कैसे भरोसा करें। अध्यापक एल-1 का परिणाम आ गया है जबकि एल-2 के परिणाम की घोषणा होने वाली है तृतीय श्रेणी शिक्षक चिंतित है कि जिन जिलों में शिक्षक आना चाहता है वहाँ के पद नये अध्यापकों से भर जायेंगे तो ट्रांसफर चाहने वाले शिक्षकों का क्या होगा। उधर ग्रीष्मावकाश की छुट्टीयां यदि खत्म हो जायेगी तो फिर सरकार कहीं नये सत्र और ग्रामीण ओलंपिक खेलों का बहाना बनाकर सरकार ट्रांसफर नहीं करेगी। संगठन महामंत्री चंद्रभान चौधरी ने कहा कि सरकार हमारी नहीं सुनती है तो हम अनशन प्रारंभ करेंगे । आज सेकडों अध्यापक यहाँ क्रमिक धरने में आकर अपनी आवाज बुलन्द कर रहे हैं। आज अध्यापक त्रिलोक चन्द, मनोज शर्मा, गुमान सिंह, महेशचंद्र तिवारी, राजेश जोशी, मुकेश कुमार जाट, कालूराम, जीतरवाल, कमला मेघवाल, अंजु बाला, मधु यादव, धर्मेश कुमार वसिष्ठ, सलीम खान, निखिल आदि उपस्थित रहे।


अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply