DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

विश्व उपभोक्ता दिवस: एम्पॉवरिंग कन्ज्यूमर थ्रू क्लीन एनर्जी ट्रांजीशन थीम पर संगोष्ठी का हुआ आयोजन

धौलपुर। विश्व उपभोक्ता दिवस के अवसर पर जिला कलक्ट्रेट सभा कक्ष में जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में एम्पॉवरिंग कन्ज्यूमर थ्रू क्लीन एनर्जी ट्रांजीशन विषय थीम पर संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिला कलक्टर ने इस दौरान संबोधित करते हुए कहा कि इस वर्ष उपभोक्ता दिवस की थीम उपभोक्ता, हितधारकों को क्लीन एनर्जी की तरफ मोडने के लिए रखी गई है। उन्होने कहा कि वर्तमान में उर्जा के परमपरागत स्त्रोंतो से गैर परंपरागत स्त्रोतो की तरफ जाने की जरूरत है। डीजल, पेट्रोल, कोयला आदि संसाधनों का लगातार दौहन करने से भविष्य में इनकी कमी आना निष्चित है। इसलिए उर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोत सौर उर्जा पवन उर्जा, न्यूक्लीयर एनर्जी का प्रयोग करना आवष्यक है। उर्जा के गैर परंपरागत स्त्रोतो के उपयोग से प्रदूषण से होने वाले दुष्प्रभावों एवं पर्यावरण के नुकसान की रोकथाम की जा सकती है। उन्होने कहा कि यातायात के लिये पब्लिक ट्रान्सपोर्ट या पूल व्यवस्था का प्रयोग किया जा सकता है सप्ताह में एक या दो दिन र्साइिकल का प्रयोग कर उर्जा के परंपरागत साधनों के दोहन में कमी की जा सकती उन्होने क्लीन एनर्जी से चलने वाहनों का अधिक से अधिक उपयोग करने पर भी जोर दिया।उपभोक्ताओं को क्लीन एनर्जी की अवधारणा के लिए संवेदनशील बनायें एवं उन्हें अपने अधिकारों के बारे में जागरूक करें। उन्होंने बताया कि बी एस 6 नॉर्म वाहन एवं हाईब्रिड ईवी का इस्तेमाल करने के लिए उपभोक्ताओं को कहा, उन्हांेने बताया कि राजस्थान सरकार द्वारा क्लीन एनर्जी तथा ईवी वाहनो पर भी सब्सिडी भी प्रदान की जाती है जिसका उपभोक्ता लाभ ले सकते हैं, इसके लिये उपभोक्ताओं को स्वयं जागरूक होकर अन्य लोगो को भी जागरूक करना होगा तभी उपभोक्ता दिवस की साथर्कता सिद्ध होगी। संगोष्ठी के दौरान जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने कहा कि उपभोक्ताओं को क्लीन एनर्जी की तरफ मोडने के लिए जागरूकता अभियान चलाये जाने की आवष्यता है। उन्होने कहा कि घरों, सरकारी, निजी ईमारतों की छत पर सोलर सिस्टम लगवाया जा सकता है इससे बिजली की बचत होगी उपभोक्ता के बिजली के बिल में भी कमी आयेगी उन्होने कहा कि घरों में, सरकारी कार्यालयों में बिजली उपकरणों का उपयोग न होने पर उनके स्विच बन्द करें इससे भी बिजली बचाई जा सकती है। इस दौरान जिला रसद अधिकारी गजेन्द्र बाबू शर्मा ने भी उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम के बारे में भी विस्तार से बताया साथ ही कहा कि क्लीन एनर्जी का उपयोग हम घरों में तथा वाहनों में भी इसका उपयोग कर सकते हैं। जिससे की प्रदूषण को कम किया जा सके और लोगों के स्वास्थ्य में भी बढावा मिल सके तथा प्रदूषण से होने वाली बीमारियों से बचा जा सके साथ ही उन्होंने परम्परागत उर्जा का इस्तेमाल कम से कम करने के लिए भी कहा। इस अवसर पर जिला उपभोक्ता आयोग के सदस्य, श्रीमती कृष्णा बंसल, यदुनाथ शर्मा ने उपभोक्ताओ के अधिकारों के बारे में बताते हुए कहा कि उपभोक्ताओं को वस्तु खरीदते समय कैशमीमो लेना,वस्तुओं को खरीदते समय पैकेट पर लिखे विवरण को ध्यान से पढना, खरीददारी करते समय आईएसआई एगमार्क वस्तुओं को प्राथमिकता देना, वस्तु और सेवा में कमी होने पर शिकायत दर्ज करवाना आदि के प्रति जागरूक रहना चाहिए उपभोक्ता अपने परिवाद जिला उपभोक्ता मंच में दायर कर सकता है जिसके तहत उपभोक्ता को उपभोक्ता मंच से राहत मिलती है। संगोष्ठी के दौरान अतिरिक्त जिला कलक्टर सुदर्शन सिंह तोमर, वरिष्ठ अधिवक्ता अतुल भार्गव, मंजरी फाउण्डेषन के निदेशक संजय शर्मा, मीलन भार्गव ने भी अपने विचार रखे। कार्यक्रम में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डा. जयन्तीलाल मीणा, संयुक्त निदेषक कृषि विजय सिंह, प्रवर्तन निरीक्षक समीक्षा दिनकर, सहित अन्य अधिकारी व मीडिया कर्मी मोजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *