DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया जागरूक

मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया जागरूक

मतदाता जागरूकता के संबंध में कार्यशाला का हुआ आयोजन, मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए किया जागरूक

धौलपुर। चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी जोर शोर से की जा रही है। जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में स्वीप गतिविधि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान करने एवं मतदाता सूची में नाम दर्ज करवाने के लिए जागरूक किया जा रहा है। राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय धौलपुर में निर्वाचन सोशल मीडिया प्रकोष्ठ सदस्य व्याख्याता भगवान सिंह मीना द्वारा मतदाता जागरूकता से संबंधित बैनर व पोस्टर के माध्यम से स्कूली 11 एवं 12 वीं की छात्राओं के माध्यम से मतदाता जागरूकता कार्यशाला का आयोजन किया गया ।जिसमें बालिकाओं को अपने घर व आसपास एवं पड़ौस में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके, सामान्य, दिव्यांगजन,वोटर लिस्ट में नाम जुड़ने से वंचितों का नाम जुड़वाने के बारे में जागरूकता फैलाने की सपथ दिलाई ताकि कोई भी मतदाता बिना नामांकन के नही रहे। मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने एवं मतदान केंद्र संबंधित जानकारी हेल्पलाइन के माध्यम से भी दी जा रही है। कोई व्यक्ति हेल्पलाइन पर फोन कर इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं सरकारी कार्यालय परिसर में स्वीप गतिविधियों में लगी टीम द्वारा,बीएलओ,सुपवाईजर द्वारा मतदाता जागरूकता सबंधी होर्डिंग, बैनर लगाया जा रहा है। भगवान सिंह मीना ने विद्यार्थियों को वीडियो के माध्यम से इवीएम व वीवीपैट से मतदान व दिए गए मत के सत्यापन के तरीकों से बालिकाओं को अवगत कराया।

घुमंतु परिवारों को दी मतदाता सूची में नामांकन की जानकारी-

पुरस्कृत शिक्षक फोरम धौलपुर के सचिव सुरेश गोस्वामी एवं भगवान सिंह मीना ने झोंपड पट्टियों में रहने वाले,गाड़िया ,लुहार कॉलोनी में जाकर मतदाता जागरूकता के संबंध में जानकारी दी और मतदान करने हेतु मजबूत लोकतंत्र में भागीदारी निभाने के लिए मतदाता सूची में नाम जुड़वाने की अपील की

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *