DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

भैरोंसिंह शेखावत के जीवन से कार्यकर्ता प्रेरणा ले- वर्मा

भैरोंसिंह शेखावत के जीवन से कार्यकर्ता प्रेरणा ले- वर्मा

भैरोंसिंह शेखावत के जीवन से कार्यकर्ता प्रेरणा ले- वर्मा

धौलपुर। भाजपा जिला कार्यालय पर पूर्व उपराष्ट्रपति भैरोंसिंह शेखावत की जन्म शताब्दी समारोह मनाया गया। भाजपा की ओर से उनके जीवन पर आधारित फोटो प्रदर्शनी लगाई। आयोजित इस प्रदर्शनी का उद्घाटन भाजपा जिलाध्यक्ष श्रवण कुमार वर्मा एवं कार्यक्रम संयोजक दुष्यंत बघेला ने भैरों सिंह शेखावत के चित्र पर माला पहनाकर एवं दीप प्रज्वलित कर किया कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अध्यक्ष ने कहा कि भैरोंसिंह शेखावत के जीवन से हम सभी को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने जनसंघ की स्थापना से लेकर भाजपा की स्थापना में संस्थापक सदस्य की भूमिका निभाई। और भी देश के 11 वे उपराष्ट्रपति के पद तक पहुँचने वाले व्यक्ति रहे हैं, जो कि धौलपुर से निर्वाचित होकर मुख्यमंत्री बने और उन्होंने धौलपुर का गौरव बढ़ाया।

उन्होंने भाजपा की स्थापना के साथ ही राजस्थान में प्रथम बार भाजपा की सरकार बनाई और तीन बार राजस्थान के मुख्यमंत्री बने। प्रदर्शनी में शेखावत के जीवन से जुड़ी फोटो लगाई गई, फोटो में उनके जीवन से जुड़ी राजनीतिक व सामाजिक जीवन की झलक देखने को मिली है। कार्यक्रम संयोजक दुष्यंत बघेला ने उनके जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला और कहा कि इनसे हम सभी को प्रेरणा लेकर देश व समाज हित में अपना जीवन समर्पित करना चाहिए। प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विशंभर दयाल शर्मा ने कहां कि भैरो सिंह कार्यकर्ताओं का विशेष ध्यान रखते थे और उन्होंने मुख्यमंत्री रहते हुए धौलपुर के विकास में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी, प्रदर्शनी का अवलोकन करने के लिए कार्यालय दिन भर आमजन के लिए खुला रहा, साथ भाजपा कार्यकर्ताओं ने अवलोकन किया, कार्यक्रम को भाजपा के वरिष्ठ नेता हरीनिवास प्रधान, सह संयोजक विनय परमार, विजय त्यागी एवं अन्य कार्यकर्ता ने भी संबोधित किया । इस अवसर पर रामकिशोर शर्मा, मुकेश सक्सेना, नंदकिशोर शुक्ला, हरेंद्र राव, ऋतिक वर्मा, शशि त्यागी, कल्पना शर्मा, प्रदीप सिसोदिया, बृजमोहन शर्मा आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *