महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा नारी चौपाल का हुआ आयोजन
धौलपुर।महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा ग्राम पंचायत बीलपुर,विपरपुर,दुबाटी, टांडा,विरोधा में नारी चौपाल आयोजित की गई। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधायक राजाखेड़ा रोहित बोहरा ने नारी शक्ति को सम्बोधित करते हुए कहा कि नारी किसी भी समाज,परिवार का आधार स्तम्भ है।वो समय ढल चुका है जब नारी सिर्फ घर तक सीमित थी जहां भी नारी को मौका मिला,उन्होंने हर क्षेत्र चाहे वो राजकीय सेवा हो,राजनीति हो अथवा निजी क्षेत्रा या स्टार्ट अप शुरू करने में अग्रणी प्रदर्शन किया है।राज्य सरकार ने नारी सशक्तिकरण की अवधारणा को सार्थक करते हुए विभिन्न योजनाएं शुरू की।24 अप्रेल से जिले के प्रत्येक ग्राम पंचायत मुख्यालय वार्ड और जिले के मुख्य मुख्य स्थानों पर महंगाई राहत कैम्प लगाए उन कैम्प्स में 10 योजनाओं में पंजीयन किया गया।इसके अलावा बोहरा ने उड़ान योजना अंतर्गत सेनेटरी नैपकिन पर चर्चा की और कहा आंगनबाड़ी केंद्र और विद्यालयों के माध्यम से महिलाओं किशोरी बालिकाओं को निःशुल्क पैड प्रदान किये जा रहे हैं।चिरंजीवी योजना के सम्बंध में बोहरा ने कहा कि ये योजना सम्पूर्ण देश मे इस प्रकार की पहली योजना है जो बीमारी में 25 लाख तक इलाज की फ्री सुविधा प्रदान करती है।उन्होंने पालनहार,निःशुल्क फ़ूड पैकेट योजना,घरेलू गैस सिलेंडर सब्सिडी योजना,मुख्यमंत्राी कामधेनु बीमा योजना,चिरंजीवी दुर्घटना बीमा योजना,इंदिरा गांधी मातृत्व पोषण योजना, पर चर्चा की।इस अवसर पर प्रधान सीता देवी ने नारी सशक्तिकरण और उड़ान योजना पर चर्चा की। प्रधान प्रतिनधि राजकुमार तोमर ने कहा कि राज्य सरकार की योजनाओं में नारी शक्ति को विशेष प्राथमिकता प्रदान की गई है अतः सभी नारी शक्ति सरकार की योजनाओं का लाभ उठाएं। इस अवसर पर विकास अधिकारी धौलपुर राजकुमार वर्मा,प्रधान प्रतिनिधि धौलपुर नागेश कुमार, सरपंच बीलपुर,बिपरपुर,टांडा, दुबाटी,विरोधा ने सम्बोधित किया। अंत मे सीडीपीओ भूपेश गर्ग ने आभार व्यक्त किया। ग्राम पंचायत मुख्यालय पर आयोजित इस कार्यक्रम में विभाग के सीडीपीओ अविनेश कुमार,सहायक लेखाधिकारी मांगीलाल आर्य,महिला पर्यवेक्षक डॉ. निर्मला सिंह,ममता जैन, भारती देवी,रूप कुमार,विजय,धर्मेंद्र, केशव,विजय,आनन्द उपस्थित रहे।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply