विशेष योग्यजनों की निर्वाचन प्रकिया में शत-प्रतिशत सहभागिता हेतु करे व्यापक प्रचार – जिला निर्वाचन अधिकारी
धौलपुर।विशेष योग्यजनों की निर्वाचन प्रकिया में शत-प्रतिशत सहभागिता सुनिश्चित करने हेतु जिला स्तरीय समिति की बैठक जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक के दौरन उन्होंने कहा कि जिले के समस्त विशेष योग्यजन जो मतदाता सूची में पंजीकरण की पात्रता रखते हैं उनका चिन्हीकरण कर मतदाता सूची में पंजीकरण कराना करवाते हुए भारत निर्वाचन आयोग द्वारा दिव्यांगजनों को मतदान केन्द्र पर उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं की समुचित जानकारी देकर चुनाव प्रकिया के सम्बंध में उन्हें जागरूक करे। जिले में विशेषयोग्य जन मतदाताओं के पंजीकरण एवं फ़्लैगिंग हेतु बीएलओ द्वारा घर-घर सर्वे के दौरान सत्यापन ,चिन्हीकरण किया जाए। उन्होंने सहयोगी संस्थाओ, एनजीओ के माध्यम से दिव्यांगजन मतदाताओं की निर्वाचन प्रक्रिया में शत प्रतिशत सहभागिता और जागरूकता के प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। जिले के समस्त विद्यालयों, कालेजों में सीएसओ एनजीओ के सहयोग से सम्बंधित क्षेत्र के बीएलओ के साथ समन्वय स्थापित करते हुए विशेष क्लस्टर कैम्पों का आयोजन कर पात्र विशेष योग्यजनों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीकरण करना सुनिश्चित करे। अर्हता दिनांक 1 अक्टूबर के संदर्भ में पात्र विशेष योग्यजनों का मतदाता सूची में शत-प्रतिशत पंजीयन कराये जाने हेतु प्रयास करें। 12 एवं 13 अगस्त तथा 26 अगस्त एवं 27 अगस्त को आयोजित होने वाले विशेष अभियान के दौरान बीएलओ मतदान केन्द्र पर उपस्थित रहकर दावे एवं आपत्तियां प्राप्त करेंगे। विशेष योग्यजनों हेतु भारत निर्वाचन आयोग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सुविधाओं नवाचारों का अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार करवाना सुनिश्चित करें। ईएलसी क्लब के माध्यम से समस्त विद्यालयों,कालेजों में विशेष योग्यजनों को मतदाता जागरूकता हेतु सहभागिता सुनिश्चित करने के प्रयास किये जायें।निर्वाचन सम्बंधी जानकारी अथवा शिकायत के लिए टोल फ्री नम्बर 1950 पर संपर्क किया जा सकता है। विशेष योग्यजन के संबंध में निर्वाचन संबंधी आवश्यकता होने पर बीएलओ को घर पर भी बुलाया जा सकता है। बैठक के दौरान उन्होंने जिले की समस्त इंदिरा रसोइयों में ईवीएम मशीनों का आमजन की जानकारी के लिए क्रमवार प्रदर्शन करवाने के निर्देश दिए। साथ ही उन्होंने मतदाताओं के मोबाईल में भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विशेष योग्य जन के लिए बनाया गया सक्षम ईसीआई एप इंस्टॉल करवाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह एक ऐसा ऐप है जो विशेष रूप से विशेष योग्य जन के लिए बनाया गया है जिसके द्वारा घर बैठे ही नया वोटर कार्ड, वोटर कार्ड में करेक्शन, अपने वोटर कार्ड को एक जगह से दूसरी जगह माइग्रेट करवाया जा सकता है। बैठक के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी राजकुमार कास्वा, मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर सहित अन्य विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply