हम सबको मिलजुल कर अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करना चाहिए
धौलपुर।जिला वक्फ बोर्ड कमेटी धौलपुर अध्यक्ष फैयाज खान उर्फ मुन्ना ठेकेदार ने अपने कार्यालय पर मदरसा बोर्ड कमेटी धौलपुर के जिला संयोजक बनाए गए सुलेमान फारुकी जिला कांग्रेस कमेटी के जिला महासचिव बनाए गए शहजाद जलमानी मदरसा बोर्ड कमेटी में वरिष्ठ सहसंयोजक मुन्ना खान अब्बासी को बनाए जाने पर कमेटी के सदस्य में आगे तथा मदरसा बोर्ड कमेटी के सदस्य गणों रईस खान एमएल इमरान खान आदि सदस्यों का स्वागत किया गया जिला अध्यक्ष फैयाज खान जी ने तथा जिला बफ बोर्ड कमेटी के सदस्यों ने माला ब साफा पहना कर स्वागत किया।इस अवसर पर जिला अध्यक्ष फैयाज खान ने कहा कि हमें उम्मीद है कि सुलेमान फारुकी एवं उनकी कमेटी बहुत ही मेहनत से सबको साथ लेकर मदरसे की उन्नति
तरक्की व बच्चों की शिक्षा तालीम के लिए काम करेंगे
इस अवसर पर अल्पसंख्यक विकास पार्टी के उपाध्यक्ष अनवर खान साहब ने कहा कि अब समय है कि हम सबको मिलजुल कर अल्पसंख्यक समुदाय के बच्चों की शिक्षा के लिए कार्य करना चाहिए क्योंकि इस मामले में हमारा धौलपुर काफी पिछड़ा हुआ है शहजाद जलमानी सब ने भी अपने विचार व्यक्त किया।
स्वागत कार्यक्रम के अवसर पर सुलेमान फारुकी जिला संयोजक मदरसा बोर्ड कमेटी धौलपुर ने कहा कि जिले में मदरसा की शिक्षा तथा मदरसा पैरा टीचरों से मीटिंग कर बच्चों को सही शिक्षा देने पर जोर दिया जाएगा
इस अवसर पर बोर्ड कमेटी सदस्य तथा पदाधिकारी सादिक खान हबीब खान तमजीर अहमद मोहम्मद फारूक खान
आदि सदस्यों ने स्वागत किया।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply