देवछट मेले में वीवीपेट डेमोस्ट्रेशन एवं स्वीप गतिविधियों का हुआ आयोजन
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में देवछठ मचकुण्ड मेले के अवसर पर मतदाताओं को जागरूकता हेतु ईवीएम- वीवीपेट डेमोस्ट्रेशन एवं स्वीप गतिविधि आयोजन किया गया। जिले में प्रतिवर्ष देवछठ के अवसर पर मचकुण्ड मेले का आयोजन किया जाता है जिसमें जिलेभर से एवं आसपास के राज्यों से दर्शनार्थियों का लाखों की संख्या में आवागमन होता है। आगामी विधानसभा चुनाव 2023 के मद्देनजर ई- पीएम वीवीपेट का प्रदर्शन एवं स्वीप अन्तर्गत मतदान जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला निर्वाचन अधिकारी की पहल के अंतर्गत जिलेभर में ब्लॉकवार महिला स्वंय सहायता समूह की महिलाओं,महिला एवं बाल विकास विभाग,चिकित्सा विभाग ,शिक्षा विभाग व अन्य विभाग, मनरेगा योजना में लाभान्वित व्यक्ति,दिव्यांगजन, विशेष योग्यनजन,युवाओं एवं वंचित मतदाताओं को जागरूक करने के लिए टीमों का गठन कर मतदाता स्वीप कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। जिला निर्वाचन अधिकारी की आमजन से अपील है कि शत प्रतिशत मतदान करें एवं अन्य लोगों को भी मतदान करने के लिए प्रेरित करें। कोई भी मतदाता योग्य युवा या वंचित जिसकी 1 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण हो चुके है वह मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वाएँ और मजबूत लोकतंत्र में भागीदारी निभाएँ। जिला स्वीप प्रभारी एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी जिला परिषद सुदर्शन सिंह तोमर ने बताया कि देवछट मेले में लोक कलाकारों के द्वारा गायन एवं अन्य माध्यमों से व्यापक मतदाता अभियान चलाया जाएगा जिसमें स्वीप प्रकोष्ठ देवछट मेला का गठन किया गया है। डीडी आइसीडीएस भूपेश गर्ग,व्याख्याता भगवान सिंह मीना, प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय ने मेले में वीवीपेट एवं ईवीएम मशीन का डेमोंस्ट्रेशन एवं मतदाता जागरूकता पैदा करने के लिए लोगों को मतदाता जागरूकता का संदेश दिया और शत प्रतिशत मतदान करने के लिए निष्पक्ष व निर्भीक होकर वोट डालने की अपील की।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply