जिलेभर के स्कूली विद्यार्थियों व शिक्षकों के माध्यम से मतदाताओं को किया जा रहा है जागरूक
धौलपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी धौलपुर अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में जिलेभर के विद्यालयों में स्वीप गतविधियों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता रैली, निबंध, रंगोली, भाषण प्रतियोगिता का आयोजन करवाकर मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। सोशल मीडिया निर्वाचन स्वीप प्रकोष्ठ सदस्य व्याख्याता भगवान सिंह मीना ने महात्मा गांधी राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय बाड़ा हैदरशाह धौलपुर में प्रार्थना स्थल पर प्रधानाचार्य नरेश कुमार जैन एवं स्टाफ सदस्यों के सहयोग से विद्यार्थियों को निर्वाचन आयोग द्वारा मतदाताओं को दी जाने वाली सुविधाओं व वोट के महत्व से अवगत कराते हुए उनके प्रचार प्रसार का दायित्व निभाने एवं जनजागृति की अपील की।व्याख्याता मीना ने बताया कि विधानसभा चुनाव को लेकर प्रशासनिक स्तर से तैयारी जोर शोर से की जा रही है। स्वीप गतिविधि के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक किया जा रहा है। मतदात जागरूकता से संबंधित बैनर व पोस्टर भी लगाए जा रहे हैं। 80 वर्ष से अधिक उम्र के वृद्ध व कोरोना मरीजों को बैलेट पेपर से मतदान की सुविधा उपलब्ध होने की जानकारी भी दी जा रही है। मतदाता सूची में नाम जोड़े जाने एवं मतदान केंद्र संबंधित जानकारी हेल्पलाइन के माध्यम से भी दी जा रही है। कोई व्यक्ति हेल्पलाइन पर फोन कर इससे संबंधित जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। शहर के विभिन्न चौक चौराहों एवं सरकारी कार्यालय परिसर में स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता सबंधी होर्डिंग,बैनर लगाया जा रहा है। बूथ स्तर पर इवीएम व वीवीपैट से मतदान व दिए गए मत के सत्यापन के तरीकों से वोटरों को अवगत कराया जा रहा है। अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी अशोक उपाध्याय ने शिक्षा विभाग के अधिकारियों एवं आमजन को निष्पक्ष व निर्भीक मतदान की सपथ डीओ आईटी जिला कलक्ट्रेट परिसर में दिलाई। उन्होंने कहा कि चुनाव आयोग के दिशा निर्देश के अनुरूप निर्वाचन जागरूकता कार्य गंभीरता व संवेदनशीलता के साथ करना चाहिए। मानवीय शृंखला का निर्माण कर लोगों को मतदान की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर प्रधानाचार्य नरेश जैन,व्याख्याता भगवान सिंह मीना,लोकेंद्र श्रोतीय,निवेदिता शर्मा, वीना पराशर,गीतांजलि शर्मा, इंद्रिरा, धन्नो कुरेशी,असलम खान,अनिता दुबे,विमलेश शर्मा, रीटा, अंजली,रमा,हेमराज उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply