DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

80 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का किया स्वागत

80 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का किया स्वागत

80 बर्ष से अधिक आयु वर्ग के मतदाताओं का किया स्वागत

बाड़ी। भारत निर्वाचन आयुक्त द्वारा अन्तर्राष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर पंचायत समिति बाडी प्रांगण में प्रधान अजयसिंह मलिंगा पंचायत समिति बाडी की अध्यक्षता में 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। जिसमें 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं का अतिथियों द्वारा तिलक लगाकर एवं फूलों की माला पहनाकर स्वागत किया गया तथा मुख्य निर्वाचन आयुक्त भारत सरकार द्वारा जारी प्रमाण पत्र प्रशासनिक अधिकारियों ने देकर सम्मानित किया गया।कार्यक्रम में बोलते हुए प्रधान अजय सिंह मलिंगा ने कहा कि चुनाव आयुक्त की यह पहल सराहनीय है। इससे बुर्जुग मतदाताओ को एक अनूठी खुशी
मिली और वे जोश में आज तो इस बार अवश्य शत प्रतिशत मतदान करेंगे। कार्यक्रम के दौरान तहसीलदार पुरुषोत्तम लाल ने कहा 20 साल पहले तक 50 प्रतिशत तक मतदान नहीं हो पता लेकिन लोकतंत्र के सच्चे पहरी चुनाव आयोग द्वारा किए गए प्रयोग और लोकतंत्र के प्रति बढ़ती आस्था को देखते हुए आज 80प्रतिशत मतदान हो रहा है।
इस अवसर पर 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं द्वारा मतदान करने के सम्बन्ध में सभी के समक्ष अपने अनुभव भी साझा किये। इस दौरान मतदाता पी.डी. अग्रवाल द्वारा सभी उपस्थित जन समूह से आगामी चुनावों में शत प्रतिशत मतदान करने की अपील भी की। इस दौरान सम्मान समारोह में समस्त मतदाताओं एवं कर्मचारियों को शत प्रतिशत मतदान करने की प्रतिज्ञा दिलवायी गयी। समारोह के दौरान प्रधान अजयसिंह मलिंगा पंचायत समिति बाडी, पुरुषोत्तम लाल तहसीलदार बाडी,होतम सिंह चेयरमैन प्रतिनिधि ,कल्यानसिंह मीणा एसीबीईओ, सुरेश भारद्वाज ,राजकुमार भारद्वाज विक्रान्त मिश्रा, सुरेश कुमार अशोक कुमार मीणा,मौहम्मद उमर ,बी. एल.ओ, सुपरवाइजर नगरपालिका कर्मचारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *