स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
आगामी राजस्थान विधानसभा चुनाव 2023 को लेकर जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देशानुसार गाडिया लोहार बस्ती, हाउसिंग बोर्ड धौलपुर में स्वीप एक्टिविटी के तहत मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें उक्त समुदाय के लोगों को आगामी विधानसभा चुनाव में अधिकाधिक मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में मतदान से सम्बन्धित जानकारी दी गयी एवं सहायक निदेशक दीपेन्द्र सिंह शेखावत द्वारा लोकतंत्र में मतदान के महत्व के बारे में बताया गया एवं किसी भी लोभ लालच में मतदान करने हेतु प्रेरित किया गया। बैठक में सी विजिल ऐप के बारे में भी बताया गया कि किसी भी व्यक्ति / पार्टी के द्वारा यदि आदर्श संहिता का उल्लघन किया जाता है तो वह इस ऐप के माध्यम से शिकायत कर सकता है, जिसकी पहचान गोपनीय रखी जायेगी।
विधानसभा चुनाव में विशेष योग्यजन एवं 80 वर्ष से अधिक मतदाताओं हेतु सक्षम ऐप के बारे में जानकारी दी गयी, इस ऐप के द्वारा विशेष योग्यजन एवं 80 वर्ष से अधिक वर्ग के मतदाता अपने क्षेत्र के प्रत्याशी, मतदान स्थल, सुविधा, व्हीलचेयर की उपलब्धता आदि के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं एवं होम वोटिंग , व्हीलचेयर आदि के बारे में आवेदन कर सकता है। बैठक में नोडल अधिकारी पीडब्ल्यूडी प्रकोष्ठ, धौलपुर दीपेन्द्र सिंह शेखावत, मनीराम शर्मा, मुकेश सिंह, ममता कुमारी एवं समस्त गाडिया लोहार विमुक्त घुमंतू एवं अर्ध घुमंतू समुदाय के व्यक्ति उपस्थित रहे

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply