DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

जिले में चल रहे नवाचारों को लेकर मुख्य सचिव के साथ हुआ वर्चुअल संवाद

धौलपुर । जिला प्रशासन द्वारा जिले में विभिन्न क्षेत्रों में अलग-अलग नवाचार किये जा रहे है इन नवाचारों का जिला कलक्टर अनिल कुमार अग्रवाल ने गुरूवार को मुख्य सचिव महोदया के समस्त वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से प्रजेन्टेशन दिया। जिसकी मुख्य सचिव महोदया द्वारा सराहना की गई । जिला कलक्टर द्वारा जिले में चल रहे ’सुपोषित बचपन’ अभियान के बारे में अवगत करवाते हुए कि जिले में आंगनबाड़ी केंद्रों से छूटे लगभग 1 लाख 26 हजार बच्चों का सर्वे करवाकर स्क्रीनिंग कार्य करवाया गया। जिसमे 2818 बच्चे विभिन्न रोगों से ग्रस्त पाए गए जिनमें से 2809 का उपचार किया जा चुका है। कुपोषित पाए 415 एवं अतिकुपोषित 95 बच्चों को आंगनबाड़ी केंद्र की सेवाओं से जोड़ा गया। 15 बच्चे हृदय रोग से पीड़ित थे जिनमे से 8 का अपरेशन हो चुका है तथा 7 उपचाराधीन है। 11 बच्चे के कटे होठ व कटे तालू के 9 बच्चों का अपरेशन का हुआ है। एक बच्चें की न्यूरल ट्यूब डिफेक्ट सर्जरी भी करवाई गई है।’सुशिक्षित बचपन’ कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाते हुए कहा जिले के समस्त राजकीय, निजी विद्यालयो स्कूली विद्यार्थियों के सर्वागीण विकास हेतु सुशिक्षित बचपन कार्यक्रम के अन्तर्गत स्कूली विद्यार्थियों में प्रार्थना सभा व सह शैक्षणिक गतिविधियों के माध्यम से सुशिक्षित बचपन की अवधारणा को विकसित किया जाना है। आज के युग में जब समाज का हर तबका सोशल मीडिया,प्रिंट मीडिया व मोबाइल के रंगीन जाल में उलझा हुआ है वही इस अवधारणा के अन्तर्गत नैतिक शिक्षा,जीवन मूल्य व विद्यार्थियों का सर्वागीण विकास होगा। इस अवधारणा के अन्तर्गत विद्यालयों में पुस्तकालय का नियमित उपयोग, प्रार्थना सभा को प्रभावी बनाना हर शनिवार को नो बेग डे मनाया जाना विभिन्न महापुरुषों की जयंती आयोजन से पूर्व तैयारी कराना प्रार्थना सभा में समाचार पत्रों के माध्यम से देश विदेशी खबरें सुनाया जाना विद्यालय प्रागण में आदर्श वाक्य लेखन करवाया जाना, विद्यालय में संचालित स्काउट गाइड एनएसएस, एनसीसी यूथ क्लब ईको क्लब को क्रियाशील करना आदि गतिविधियों को समाहित किया गया है। ’सुरक्षित बचपन’ कार्यक्रम के बारे में अवगत करवाते हुए बताया कि इस नवाचार के अंतर्गत प्रत्येक शनिवार को बच्चों को बाल नशा मुक्ति, पोक्सो, बाल श्रम बाल विवाह उन्मूलन, बाल अधिकार, गुड टच बेड टच, चिरंजीवी, पालनहार, फ्लैगशिप योजनाएं, नैतिक शिक्षा, मानव मूल्य और संस्कार, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के माध्यम से विधिक जागरूकता, मैस्टुअल हाइजीन, तनाव प्रबंधन काउंसिल जैसे विषयों पर आधारित गतिविधियां शामिल कर जागरूक करने का कार्य किया जाएगा। चाइल्ड राइट्स क्लब्स की बैठकों में भी ये मुद्दे शामिल किए जाएंगे। संवाद कार्यक्रम के दौरान जिला प्रजनन एवं शिशु स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. शिव कुमार शर्मा एडीपीसी मुकेश गर्ग, मुख्य आयोजना अधिकारी मनोज कुमार सिंघल, उपनिदेशक भूपेश गर्ग, सहायक निदेशक सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग दीपेन्द्र सिंह शेखावत सहायक निदेशक जिला बाल कल्याण इकाई विश्वदेव पाण्डेय सहित अन्य मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *