DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनितों के दस्तावेज सत्यापन की वीसी का हुआ आयोजन

शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनितों के दस्तावेज सत्यापन की वीसी का हुआ आयोजन

शिक्षक भर्ती परीक्षा में चयनितों के दस्तावेज सत्यापन की वीसी का हुआ आयोजन

धौलपुर। राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद जयपुर एवं निदेशक माध्यमिक शिक्षा बीकानेर कानाराम की अध्यक्षता में वीसी का आयोजन हुआ जिसमें राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा जारी परिणाम के बाद बहुप्रतीक्षित प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालय अध्यापक सीधी भर्ती 2022-23 के सामान्य एवं विशेष शिक्षा लेवल प्रथम एवं द्वितीय के पदों के लिए दोगुने चयनित अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन व पात्रता जांच संबंधी संवाद कार्यक्रम का आयोजन हुआ। निदेशक माध्यमिक बीकानेर कानाराम ने संभागवार ऑनलाइन वीसी प्रशिक्षण कार्यक्रम के संबंध में फीडबैक लिया एवं समस्याओं को जाना और निराकरण किये। शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों एवं पात्रता जांच दल दोनों में जिन प्रधानाचार्य की ड्यूटी लगी हुई है तो ऐसी स्थिति में प्रधानाचार्य के स्थान पर उप प्राचार्य या कार्यवाहक संस्था प्रधान शहरी एवं ग्रामीण ओलंपिक खेलों की जिम्मेदारी निभायेंगे। डीईओ माध्यमिक व प्रारंभिक शिक्षा अरविंद शर्मा ने बताया कि प्राइमरी और अपर प्राइमरी शिक्षक भर्ती में नॉन टीएसपी एवं टीएसपी क्षेत्र में अध्यापक लेवल प्रथम व द्वितीय के सामान्य तथा विशेष शिक्षा के पृथक-पृथक वर्गवार विज्ञापित पदों की दो गुणा संख्या तक दस्तावेज सत्यापन, पात्रता जांच के लिए शॉर्ट लिस्टेड किए गए अभ्यर्थियों की सूचियां जारी कर विभागीय वेबसाईट पर अपलोड की गई है। दस्तावेज सत्यापन,पात्रता जांच में शॉर्ट लिस्टेड अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेजों से मिलान करते हुए पंचायती राज नियम तथा विज्ञप्तियों के प्रावधानों के अनुसार पात्रता जांच प्रत्येक जिले के जिला शिक्षा अधिकारी मुख्यालय, प्रारम्भिक शिक्षा के स्तर पर की जानी है। शॉर्ट लिस्टेड किए गए अभ्यर्थियों के दस्तावेज सत्यापन एवं पात्रता जांच की प्रक्रिया शाला दर्पण पोर्टल पर तैयार किए गए स्टाफ रिक्रूटमेंट मॉड्यूल के माध्यम से किए जाएंगे इसके संबंध में शाला दर्पण टैब के माध्यम से दस्तावेज जांच दल संबंधी समस्त प्रक्रिया समझाई गई। एडीईओ पप्पू सिंह सिकरवार ने बताया कि शिक्षक भर्ती परीक्षा में लेवल 1 और 2 के लिए जारी परिणाम में दोगुने से अधिक अभ्यर्थियों को शॉर्टलिस्ट किया गया है। सूची में शामिल सभी अभ्यर्थियों के दस्तावेज पोर्टल पर अपलोड करवा कर शिक्षा विभाग सत्यापन सम्भाग मुख्यालय के शिक्षा विभागीय संयुक्त निदेशक कार्यालय के माध्यम से होगा। डीवी की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही पात्र अभ्यर्थियों की मेरिट के अनुसार चयनितों की अंतिम कट ऑफ जारी होगी। डीवी के दौरान अगर किसी अभ्यर्थी के डॉक्यूमेंट में किसी तरह की कमी होती है। उन्हें सही करने के लिए उससे परिवेदना मांगकर उनका निस्तारण किया जा सकता है। हालांकि यह फैसला विभाग स्तर पर ही किया जाएगा। पात्रता जांच दल और दस्तावेज सत्यापन दल दोनों को प्रथक प्रथक टिप्पणी करनी है। उन्होंने बताया कि निदेशक माध्यमिक शिक्षा के निर्देशानुसार पात्रता दल कितने गठित किये है,कंट्रोल रूम स्थापित किया है या नहीं,सभी लगाए गए दल कार्मिकों को सूचना व प्रशिक्षण दिया है या नहीं के संबंध में जानकारी ली। इस वीसी में एडीईओ अंजली सिंह,रोहित बिष्ट एवं जिले के पात्रता व दस्तावेज सत्यापन कार्य में लगे शिक्षा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *