टोबैको फ्री यूथ कैम्पेन के अंतर्गत आयोजित होंगी विभिन्न प्रतियोगिताएं
धौलपुर।राज्य में संचालित निरोगी राजस्थान कार्यक्रम के अंतर्गत टोबेको फ्री यूथ कैंपेन संचालित किया जा रहा है। इसी के तहत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से विभिन्न ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है जिनमें भाग लेकर जिलेवासी पुरस्कार जीत सकते हैं। प्रतियोगिताएं सभी आयुवर्ग के लिए हैं किसी भी आयुवर्ग के व्यक्ति इन प्रतियोगिताओं में भाग ले सकते हैं। और अपनी प्रविष्टि भेजने की अंतिम तिथि 31 जुलाई प्रातः 10 बजे तक है।
प्रतियोगिताओं में हिस्सा लेकर जीतें इनाम’
विभाग द्वारा पहली प्रतियोगिता ऑनलाइन तंबाकू मुक्त युवा सेल्फी प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है इस प्रतियोगिता के अंतर्गत तंबाकू प्रचार सामग्री अथवा रचनात्मक तरीके से तंबाकू से दूर रहने के संदेश के साथ खींची गई अपनी सेल्फी, फोटो को अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा। दूसरी प्रतियोगिता आनलाइन टोबैको फ्री यूथ पेंटिंग और स्लोगन प्रतियोगिता है। जिसके अंतर्गत टोबेको फ्री यूथ, तंबाकू सेवन के दुष्प्रभाव, नशा मुक्ति, राजस्थान के मनोरम दृश्यों के साथ तंबाकू मुक्त राजस्थान विषयों पर पेंटिंग अथवा स्लोगन लिख कर सोशल मीडिया पर पोस्ट करना होगा। तीसरी प्रतियोगिता आनलाइन तंबाकू मुक्त युवा वीडियो संदेश प्रतियोगिता है। इसके तहत तंबामक सेवन के खतरों व दुष्प्रभाव अथवा तंबाकू छोडने, नशा मुक्ति के संदेश वाला 30 सैकंड से 2 मिनिट का वीडियो बना कर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने होंगे। साथ ही प्रतिभागी को विभिन्न प्रतियोगिता से संबंधित हैशटैग का प्रयोग आनिवार्य रूप से करते हुए संबंधित गूगल फॉर्म भी भरना होगा जिसमें पोस्ट का लिंक देना होगा।विस्तृत नियमावली, प्रतियोगिताओं से जुडी अन्य अपडेट्स के लिए चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग धौलपुर के सोशल मीडिया फेसबुक, इंस्टाग्राम, ट्विटर पेज आईईसी धौलपुर को फॉलो कर देख सकते हैं।

| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply