ग्रीष्मकालीन कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में सिखाई जा रही है विभिन्न कलाएं
मनियां।राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड जिला मुख्यालय धौलपुर के तत्वावधान में स्थानीय स्तरीय पर कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर ( अभिरुचि एवं लघु उद्योग प्रशिक्षण ) राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनियां में दिनांक 17 मई से 25 जून 2023 तक आयोजित किया जा रहा है। शिविर संचालक ओमप्रकाश लोधा ने बताया कि शिविर में नृत्य कला ,मेहंदी, पेंटिंग, संगीत कला , रंगोली, कम्प्यूटर कोर्स, ब्यूटीशियन, सिलाई, सॉफ्ट टॉयज, फ्रेमिंग, क्ले वर्क, साज सज्जा, तथा इंग्लिश स्पीकिंग कोर्स आदि विषयों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रातःकालीन सत्र प्रार्थना सभा में बालक- बालिकाओं को सम्बोधित करते हुए प्रभारी कमिश्नर एवं प्रधानाचार्य बृजेश उपाध्याय ने कहा कि हमारा मानवीय जीवन विविधताओं से भरा हुआ है।प्रत्येक कला को सीखने के लिए अभ्यास की जरूरत होती है। अभ्यास ही व्यक्ति को पूर्ण बनाता है।
सुबह से रात्रि तक विभिन्न प्रकार के कार्यों को करते हुए पल पल में तनावग्रस्त हो जाते हैं।परेशान हो जाते हैं। इन सभी परेशानियों, तनावों, विभिन्न प्रकार के विकारों एवं अशांति से बचने के लिए एकांत ,शान्त व शुद्ध वातावरण की आवश्यकता होती है। ऐसी स्थिति में संगीत की धुन, लय व परम परमात्मा की ओर ध्यान करने से हमारे सारे कार्य सिद्ध हो जाते हैं। इसलिए संगीत सीखना जीवन के लिए आवश्यक है।
सचिव चेतराम सिंह जादौन ने बताया कि रजिस्ट्रेशन कार्य जारी है। प्रशिक्षण शिविर में चेतराम सिंह जादौन,विद्याराम, सुरेश चन्द वर्मा, अशोक कुमार कोठारी आदि विभिन्न प्रशिक्षकों द्वारा सिलाई, कढ़ाई, ,चित्रकला, संगीत कला, इंगलिश स्पीकिंग, ब्यूटी पार्लर, मेहंदी,शिविर व्यवस्था,ड्रॉइंग, कराटे, अनुशासन, प्रबन्धन कार्य, रजिस्ट्रेशन एवं रिकॉर्ड संधारण कार्य, नृत्य कला आदि सिखाया जा रहा है। शिविर संचालक ओमप्रकाश लोधा ने बताया कि कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर में स्काउट गाइड के सिद्धांत, नियम, टोली प्रशिक्षण, गांठों का प्रशिक्षण,पायनीयरिंग वर्किंग,स्काउट गाइड की भावना पैदा करना, बालक – बालिकाएं, महिलाओं में श्रम के प्रति रुचि उत्पन्न करना, स्वरोजगार के लिए प्रशिक्षण करना, स्वावलंबन ,खाली समय का सदुपयोग करना आदि के साथ साथ महत्वपूर्ण मानवीय मूल्यों के प्रति जागृत किया जा रहा है। जिससे बालक बालिकाओं में आत्म विश्वास की भावना पैदा होती है।इस अवसर पर कंचन शेखर , राकेश कुमार, विद्याराम ,सुरेशचन्द वर्मा एवं संभागी छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply