DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव के निधन पर त्यागी समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि

वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव के निधन पर त्यागी समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि

वरिष्ठ नागरिक बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष प्रेमनारायण गालव के निधन पर त्यागी समाज ने अर्पित की श्रद्धांजलि

धौलपुर।अखिल भारतीय गा.पू.त्यागी ब्राह्मण महासभा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष,भाजपा नेता एवं राजस्थान राज्य वरिष्ठ नागरिक कल्याण बोर्ड के पूर्व चेयरमैन प्रेम नारायण गालव का सोमवार प्रातःउपचार के दौरान निधन हो गया था। त्यागी समाज धौलपुर द्वारा स्व.गालव के निधन पर त्यागी छात्रावास पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया। श्रृद्धांजलि कार्यक्रम में त्यागी समाज द्वारा स्व.गालव के छायाचित्र के सम्मुख पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। स्व.गालव के जीवन पर बोलते हुए बहादुर सिंह त्यागी बहुत भावुक हो गए और कहा आप बहुत याद आओगे। आपकों भूल जाना सम्भव नहीं है।जब भी मिलते थे बड़े स्नेह पूर्वक मिलते थे। महामंत्री विजय त्यागी ने कहा कि गालव की का सपना था कि त्यागी समाज राजनैतिक और सामाजिक रूप से अपनी विशेष पहचान बनाएं,उनके सपने को साकार करने का ज़िम्मा युवाओं के ऊपर हैं। उन्होंने कहा कि साधारण किसान परिवार में पैदा होकर प्रेमनारायण गालव ने महासभा के अध्यक्ष रहते हुए त्यागी समाज को एकता के सूत्र में पिरोने के साथ,देशभर मे राजनीतिक पहचान दिलाई। इस अवसर पर ज़िलाअध्यक्ष जगदीश प्रसाद त्यागी ने कहा कि स्व.गालव जीवनपर्यंत सामाजिक कार्यों से जुड़े रहें। समाज के लिए उन्होंने अपने जीवन को समर्पित कर दिया।इस दौरान जगदीश प्रसाद त्यागी, विजय त्यागी, बहादुर सिंह त्यागी, रोहतन त्यागी, रामजीलाल,रूपसिंह त्यागी, विनोद,राजकुमार,सोवरन सिंह, प्रेमसिंह त्यागी, बांकेबिहारी त्यागी, शामिल हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *