धौलपुर के दो नौनिहाल क्रिकेट खिलाड़ी राजस्थान टीम में शामिल
धौलपुर। राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा घोषित 14 वर्षीय राजस्थान टीम में धौलपुर के दो नौनिहाल खिलाड़ी बल्लेबाज तरुण कुमार एवम् तेज गेंदबाज सुजल परमार का चयन किया गया है । जिला क्रिकेट संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव श्रीवास्तव ने बताया कि राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा घोषित टीम में धौलपुर के दोनों खिलाड़ियों के राज्य स्तरीय डूंगरपुर शील्ड प्रतियोगिता एवम् चैलेंजर ट्रॉफी में शानदार प्रदर्शन के आधार पर राजस्थान टीम में शामिल किया गया है।उन्होंने बताया कि दोनों ही खिलाड़ी नियमित रूप से स्थानीय इंदिरा स्टेडियम बड़ी फील्ड में जिला क्रिकेट संघ द्वारा संचालित एकेडमी में अभ्यास कर रहे हैं।
राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व सचिव सोमेंद्र तिवारी ने बताया कि जिले ने मूलभूत सुविधाओं के अभाव के बाबजूद क्रिकेट जैसे बड़े खेल में राष्ट्रीय एवम् अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खिलाड़ी दिए है यह जिले के खिलाडियों के कठिन परिश्रम एवम् क्रिकेट संघ द्वारा दिए जाने वाले प्रशिक्षण का परिणाम है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष भूपेंद्र सिंह राना ने कहा कि क्रिकेट संघ जिले के खिलाडियों को सभी खेल सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है जिसके परिणाम स्वरूप जिले के खिलाड़ी राज्य एवम् राष्ट्र स्तर पर जिले का नाम रोशन कर रहे हैं।खिलाड़ियों के चयन पर संघ के वीरेंद्र सिंह जादौन, रघुवीर सिंह चौधरी,भूपेंद्र सिंह राना,धर्मेंद्र सिंह रजोरिया, सुनील राना, जितेंद्र सिंह राजोरिया, नरेंद्र मीना, विनोद पाठक,महेंद्र तिवारी, दिलीप चाहर, फिरोज खान,जितेंद्र फौजदार, नरेंद्र तोमर,दुष्यंत त्यागी, अजित गुप्ता,रणजी खिलाड़ी तनवीर उल हक,आदि ने हर्ष व्यक्त किया।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply