एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों की दो दिवसीय कार्यशाला हुई आयोजित
धौलपुर। सामुदायिक सहभागिता को बढ़ावा देने के लिए राज्य परियोजना निदेशक समग्र शिक्षा के निर्देशन में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय लुहारी में एसडीएमसी व एसएमसी सदस्यों की दो दिवसीय कार्यशाला आयोजित हुई। प्रधानाचार्य अम्बरीश चौधरी की अध्यक्षता में हुई कार्यशाला में मुख्य वक्ता नोडल प्रधानाचार्य रहे। मुख्य प्रशिक्षक केआरपी व्याख्याता भगवान सिंह मीना एवं उपमा शर्मा रहे। केआरपी भगवान सिंह मीना ने बताया कि कार्यशाला में 7 स्कूलों के संभागियों ने भाग लिया। कार्यशाला का मुख्य बिंदु स्कूल में सुचारू प्रबंधन व्यवस्था, छात्र-छात्राओं का शैक्षिक उन्नयन व शैक्षिक क्षेत्र में विभिन्न नवाचारों का प्रयोग कर शिक्षा व्यवस्था में सुधार कर स्कूल विकास के लिए आवश्यक योजना पर विचार करना रहा। प्रधानाचार्य अम्बरीश चौधरी ने सभी प्रशिक्षणार्थियों से आह्वान किया कि वे स्कूल विकास के लिए आगे आएं। प्रशिक्षक उपमा शर्मा ने एसडीएमसी एवं एसएमसी के मुख्य बिंदुओं से अवगत कराया। उन्होंने स्कूल विकास समिति के गठन, अवधारणा, दायित्व, अधिकार व कार्यों के बारे में जानकारी दी। इस दाैरान स्कूल प्रबंधन, निशुल्क एवं अनिवार्य शिक्षा अधिकार अधिनियम, नामांकन व स्कूल के विकास को लेकर चर्चा की गई। इस अवसर पर एसएमसी एसडीएमसी के सदस्यों सहित शिक्षक व अभिभावक और विद्यार्थी उपस्थित रहे।
| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply