DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

दो दिवसीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 हुई संपन्न

दो दिवसीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 हुई संपन्न

दो दिवसीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 हुई संपन्न

धौलपुर।जिला पावरलिफ्टिंग सघं धौलपुर के तत्वाधान में स्वर्गीय माताप्रसाद टाइगर की स्मृति में दो दिवसीय ग्यारवी राज्य स्तरीय क्लासिक सब जूनियर एवं जूनियर (महिला एवं पुरुष ) पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि पूरन चंद बौहरा, गगन पंडित, सभापति प्रतिनिधि निशांत सिंह अथवा विशिष्ट अतिथि विश्नोदा सरपंच रमेश सिनसिनवार, पार्षद ब्रजराज, विनोद साहू उपस्थित रहे । अतिथियों ने विजेता खिलाड़ियों को प्रशस्ति पत्र एवं मैडल पहनाकर सम्मानित किया गया । इस अवसर पर संघ के सचिव आकाश शर्मा ने बताया कि सबजूनियर महिला 43 किलो वर्ग भार में निधि ने स्वर्ण पदक, तेजस्विनी ने रजत पदक एवं चंचल ने कास्य पदक हांसिल किया । 47 किलो वर्ग भार मे हंसिका ने स्वर्ण पदक, दीया ने रजत पदक जीता । 52 किलो वर्ग भार मे पूजा स्वर्ण पदक, कीर्ति रजत पदक, खुशबू कास्य पदक हांसिल किया । 57 किलो वर्ग भार में पायल स्वर्ण पदक, भाविका रजत पदक एवं निकिता कास्य पदक अपने नाम किया । 63 किलो वर्ग भार में नैंसी स्वर्ण पदक एवं अंजलि ने रजत पदक अपने नाम किया । 69 किलो वर्ग भार में हर्षिता साहू स्वर्ण पदक, यशस्विनी रजत पदक एवं तनिषा ने कास्य पदक हांसिल किया । 76 किलो वर्ग भार मे पंकज स्वर्ण पदक,स्नेहा रजत पदक, नेहल कास्य पदक अपने नाम किया । 84 किलो वर्ग भार मे कंचन स्वर्ण पदक जीता । 84+ किलो वर्ग भार में अमीषा नेस्वर्ण पदक अपने नाम किया । महिला सब जूनियर स्ट्रांग वूमेन पूजा गुर्जर भीलवाड़ा रही ।महिला सब जूनियर चैंपियनशिप विनर टीम अजमेर रही तथा महिला सब जूनियर चैंपियनशिप उप विजेता टीम जोधपुर रही ।इसी क्रम में सब जूनियर पुरुष वर्ग मे 53 किलो वर्ग भार मे अरविंद स्वर्ण पदक, देव दर्शन ने रजत पदक एवं हेमंत ने कास्य पदक अपने नाम किया । 59 किलो वर्ग भार में मयंक ने स्वर्ण पदक, कुलदीप ने रजत पदक, गोपाल ने कास्य पदक जीता । 66 किलो वर्ग भार में तुषार ने स्वर्ण पदक, दुर्गेश ने रजत पदक, हिमांशु ने कास्य पदक अपने नाम किया । 74 किलो वर्ग भार में युवराज ने स्वर्ण पदक, रोहित ने रजत पदक, सौरभ ने कास्य पदक हांसिल किया। 83 किलो वर्ग भार में भानु प्रताप ने स्वर्ण पदक,अंकित गुर्जर रजत पदक, विक्रम कास्य पदक जीता। 93 किलो वर्ग भार में रोहन ने स्वर्ण पदक, आदित्य ने रजत पदक, प्रिंस ने कास्य पदक जीता। 105 किलो वर्ग भार में सौरभ ने स्वर्ण पदक, राज रजत पदक,अमृत ने कास्य पदक अपने नाम किया ।120 किलो भार मे दीया स्वर्ण पदक, जीतेंद्र रजत पदक एवं गौरव ने कास्य पदक हांसिल किया।120+ किलो भार मे शिवराज ने स्वर्ण पदक, अक्षत ने रजत पदक जीता ।पुरुष सब जूनियर में स्ट्रांग मैन रोहन गुर्जर अजमेर रहे। पुरुष सब जूनियर चैंपियनशिप विजेता टीम अजमेर रही तथा उप विजेता भरतपुर रही ।इसी क्रम में जूनियर पुरुष वर्ग में 53 किलो वर्ग भार मे मनीष स्वर्ण पदक, जयेश ने रजत तथा वंश ने कास्य पदक जीता।66 किलो वर्ग भार में विशाल ने स्वर्ण, प्रशांत रजत तथा साहिल ने कास्य पदक अपने नाम किया।74 किलो वर्ग भार मे अंश ने स्वर्ण, गौरव रजत तथा अभिषेक ने कास्य पदक अपने नाम किया । 83 किलो वर्ग भार मे क्षेत्रपाल ने स्वर्ण, नितेश ने रजत, शिवम ने कास्य पदक जीता ।93 किलो वर्ग भार मे रीतांशु स्वर्ण, हर्ष ने रजत, भुवनेश कास्य पदक हांसिल किया।105 किलो वर्ग भार मे युरेंद्र स्वर्ण, विक्रम रजत, यश कास्य पदक जीता । ्120 किलो वर्ग भार में योगेंद्र स्वर्ण, गौरव रजत, ऋषभ कास्य पदक अपने नाम किया । 120+ किलो वर्ग भार में योगेश ने स्वर्ण पदक जीता ।
जूनियर पुरुष स्ट्रांग मैन क्षेत्रपालाल सिंह अजमेर रहे ।
चैंपियनशिप विजेता टीम अजमेर रही तथा चैंपियनशिप उपविजेता टीम अलवर रही ।
43 किलो महिला जूनियर में दुर्गा स्वर्ण पदक, मानसी रजत पदक, दिव्या ने कास्य पदक अपने नाम किया । 47 किलो वर्ग भार में पायल स्वर्ण, ज्योति रजत, जागृति कास्य पदक जीता । 52 किलो वर्ग भार में शिवानी ने स्वर्ण , 57 किलो वर्ग भार में महक स्वर्ण, रिंकी रजत तथा विमला ने कास्य पदक अपने नाम किया । 63 किलो वर्ग भार मे हेमा ने स्वर्ण, प्राची ने रजत पदक, नीरज ने कास्य जीता । 69 किलो वर्ग भार मे भाग्यश्री ने स्वर्ण पदक, चंचल रजत पदक, काजल कास्य पदक हांसिल किया। 76 किलो वर्ग भार मे किरण स्वर्ण, टिंकल रजत जीता ।84 किलो वर्ग भार मे संगीता में स्वर्ण पदक हांसिल किया ।84+ किलो वर्ग भार मे अवनी ने सवर्ण पदक अपने नाम किया।जूनियर महिला स्ट्रांग वूमेन पायल चौहान अजमेर रहीं । विजेताचैंपियनशिप टीम भीलवाड़ा रही तथा उप विजेता चैंपियनशिप टीम अजमेर रही।इस अवसर पर अभिषेक शर्मा, मनीष दंडोतिया, ऋषभ चौधरी, हर्ष त्यागी, प्रशांत चौधरी, विभूषा शर्मा, शुभम,राहुल जादौन, अनिल जादौन, शिवम शर्मा, गर्वित बघेला, आदित्य बंसल आदि मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *