दो दिवसीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 का हुआ शुभारंभ
धौलपुर । जिला पावर लिफ्टिंग सघं धौलपुर के तत्वाधान में स्वर्गीय माताप्रसाद टाइगर की स्मृति में दो दिवसीय ग्यारवी राज्य स्तरीय क्लासिक सब जूनियर एवं जूनियर (महिला एवं पुरुष ) पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप 2023 का शुभारंभ हुआ। प्रतियोगिता में मुख्य अतिथि बरिष्ठ समाजसेवी विवेक सिंह बोहरा, विशिष्ट अतिथि स्वर्णकार समाज के अध्यक्ष मोहन सोनी एवं राजस्थान पावरलिफ्टिंग संघ के सचिव विनोद साहू रहे। प्रतियोगिता का शुभारंभ स्वर्गीय माताप्रसाद टाइगर की छाया चित्र पर माल्यापर्ण कर फीता कर किया एवं उनकी आत्मा शांति के लिए 2 मिनट का मौन रखा गया ।
मुख्य अतिथि विवेक सिंह बोहरा ने बताया कि धौलपुर जिले के लिए हर्ष की बात है कि धौलपुर में दूसरी बार राज्य स्तरीय पावरलिफ्टिंग चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है और धौलपुर के खिलाड़ी प्रदेश मे ही नही राष्ट्र मे अपना नाम रोशन कर रहे। कार्यक्रम में आकाश शर्मा, अभिशेख शर्मा, मनीष दंडोतिया, ऋषव चौधरी, गर्वित बघेला, आदित्य बंसल, मनोज उपाध्याय, नीरज त्यागी, संदीप कुशवाह, आदि मौजूद रहे।
अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply