DLP NewsTv

Real News, Real Impact

Advertisement

अवैध हथियार ब शराब के मामले में दो पकड़े

अवैध हथियार ब शराब के मामले में दो पकड़े

अवैध हथियार ब शराब के मामले में दो पकड़े

राजाखेड़ा(कुश राठौर)।राजाखेड़ा थाना पुलिस ने शनिवार को एक अवैध हथियार और अबैध देशी शराब मामले में दो लोगों को अलग अलग जगह से गिरफ्तार किया है। जिला पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार और अतरिक्त पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश मीणा के निर्देशन में मनोज गुप्ता सीओ मनिया के निकटतम सुपरविजन में मय थानाधिकारी रामखिलाडी मीणा के नेतृत्व में पुलिस टीमों का गठन किया जाकर दो अलग अलग अपराधिक कार्यवाही की गई।मामले को लेकर थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीना ने बताया कि अवैध देशी शराब के 51 पब्वा ले जाते हुए रवि पुत्र दौजीराम जाति जाटव उम्र 25 साल,निवासी वार्ड न 19 छेकुरिया मोहल्ला थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार किया गया।और अवैध देशी पोना 315 बोर ले जाते हुए डोंगरसिंह उर्फ भेलुकी पुत्र खुमानसिंह जाति ठाकुर उम्र 45 साल,निवासी गोपालपुरा थाना राजाखेड़ा को गिरफ्तार किया है।अपराधियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज़ कर पुलिस मामले को लेकर आरोपियों से पूछताछ कर अनुसंधान कर रही है।कार्यवाही के दौरान थानाधिकारी राम खिलाड़ी मीणा के साथ एएसआई लालमन सिंह,हैड कांस्टेबल सुरेशचंद,कांस्टेबल यतेंद्र सिंह,बलवीर,नेत्रपाल,अरविंद,चालक कृष्णचन्द गुर्जर आदि पुलिस कर्मी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *