स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा का हुआ आयोजन
धौलपुर। जिला कांग्रेस कमेटी द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय राजीव गांधी की पुण्यतिथि पर जिला कांग्रेस कमेटी कार्यालय महाराणा स्कूल के सामने श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया गया श्रद्धांजलि सभा की अध्यक्षता निवर्तमान जिला कांग्रेस अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने की कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक पंडित दुर्गादत्त शास्त्री रहे इस अवसर पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए पंडित दुर्गादत्त शास्त्री ने कहा कि महानायक, जननायक राजीव गांधी ने युवाओं को आगे लाने का काम किया वे लोकतांत्रिक मूल्यों के सजग प्रहरी धर्म निरपेक्षता की प्रतिमूर्ति थे उनके नेतृत्व में देश ने विकास के नए आयाम स्थापित किए और राष्ट्र ने विश्व में अलग पहचान बनाई उन्होंने कहा कि हम सबको मिलकर राजीव गांधी की आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करना है ।

जिला कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान अध्यक्ष साकेत बिहारी शर्मा ने अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा कि बे भारत माता के सच्चे सपूत थे राजीव गांधी कंप्यूटर क्रांति के जनक थे बे किसान मजदूरों के मसीहा थे उन्होंने अपने अल्पकाल के कार्यकाल में ही देश को नई बुलंदियों पर पहुंचाया संबोधित करने वालों में महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के सह संयोजक धर्मेंद्र शर्मा ने राजीव गांधी को महान नेता बताया वरिष्ठ कांग्रेस नेता अमित मुद्गल ,ब्लॉक अध्यक्ष उमर फारूक एवं ग्रामीण ब्लॉक अध्यक्ष शिबू लोधा ने भी अपने विचार प्रकट किए और कहा कि राजीव गांधी हम सब के आदर्श थे। इस अवसर पर ओबीसी विभाग के प्रदेश कोऑर्डिनेटर राजेश प्रजापति पूर्व ब्लाक अध्यक्ष अनीश खान ,अन्य पिछड़ा वर्ग विभाग के जिला कोऑर्डिनेटर धर्मेंद्र यादव ,अशोक शर्मा , सुल्तान सिंह, अशोक यादव उपस्थित रहे।संचालन जिला कांग्रेस कमेटी के प्रवक्ता धनेश जैन ने किया।


| Local News | Social Issues | Political News | Sports Highlights | Trending Topics | Entertainment News | Jobs Updates | Government Notification & News
Leave a Reply