सी विजिल एप के बारे में प्रशिक्षण कार्यशाला आयोजित, आचार संहिता के उल्लंघन पर 100 मिनट के भीतर होगी कार्यवाही
धौलपुर। आगामी विधानसभा निर्वाचन को ध्यान में रखते हुये निर्वाचन आयोग द्वारा आम नागरिकों के लिए जारी किए गए सी – विजिल एप के क्रियान्वयन को लेकर कलेक्ट्रेट सभागार में जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल कुमार अग्रवाल के निर्देशन में सी विजिल एप का प्रशिक्षण आयोजित किया गया। इस दौरान प्रजेंटेशन के माध्यम से सी – विजिल एप की पूर्ण जानकारी दी गई। प्रशिक्षण के दौरान बताया गया कि चुनाव में होने वाली गड़बड़ियां को रोकने के उद्देश्य से सी – विजिल एप को तैयार किया गया है। इस एप के जरिए चुनावी आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी वोटर दे सकते हैं।ये एप सभी एन्ड्रॉयड यूजर्स के लिए मौजूद है। आचार संहिता के उल्लंघन की जानकारी देने के लिए फोटो या दो मिनट तक का वीडियो आडियो ऐप पर अपलोड कर सकते हैं। फोटो या विडियो अपलोड होते ही उस जगह की लोकेशन भी पता चल जायेगा।
आचार संहिता लागू होने के बाद जिले की सभी चारों विधानसभा क्षेत्र में फ्लाइंग स्कवॉड की टीम प्रतिनियुक्त की जाएंगी। ये टीमें आचार संहिता लागू होने से निर्वाचन समाप्ति तक कार्यरत रहेंगी। किसी भी प्रकार की चुनाव संबंधी अवैध गतिविधियां यथा- धन वितरण, निगेटिव स्पीच, अल्कोहल वितरण आदि की शिकायत प्राप्त होने पर टीम अविलंब मौके पर पहुंच कर संदिग्ध वस्तुओं को जप्त कर शिकायतकर्ता के कथनानुसार कार्रवाई करेगी। इस दौरान समस्त गतिविधि का वीडियो रिकॉर्डिंग होना अनिवार्य होगा। सी विजिल एप से शिकायत दर्ज होने पर मोबाइल पर इसकी सूचना आ जाएगी। फ्लाइंग स्क्वाड को निर्धारित स्थल पर पहुंचकर जाँच करके प्रतिवेदन दर्ज करना होता है। सी विजिल एप से प्राप्त शिकायतों पर सौ मिनट की समय सीमा में कार्यवाही करना आवश्यक होगा।

अनुराग बघेल ( पत्रकार )
धौलपुर राजस्थान
Leave a Reply